बड़वानी।पलसुदनगर पंचायत क्षेत्र में प्रशासन ने अतिक्रमण हटाने की मुहिम शुरू कर दी है, जिसके तहत राजपुर-निवाली रोड पर अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ सख्ती से कार्रवाई की गई. इस दौरान डिप्टी कलेक्टर के साथ ही जिले के कई अधिकारी मौजूद रहे.
अतिक्रमण पर चला प्रशासनिक डंडा, पलसूद में हुई बड़ी कार्रवाई - encroachment in phalsood Badwani
बड़वानी के पलसूद में जिला प्रशासन ने अतिक्रमण हटाने के लिए विशेष मुहिम चलाया और शहर भर में मौजूद अतिक्रमण को हटाने की कार्रवाई की गई.
![अतिक्रमण पर चला प्रशासनिक डंडा, पलसूद में हुई बड़ी कार्रवाई action taken to remove encroachment in phalsood](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-5465048-thumbnail-3x2-img.jpg)
अतिक्रमण पर चला प्रशासनिक डंडा
अतिक्रमण पर चला प्रशासनिक डंडा
कार्रवाई के दौरान कई दुकानदारों ने प्रशासन की सहायता की और स्वेच्छा से अतिक्रमण हटाया. पुरानी पुलिस चौकी से गुरुद्वारे तक व मौसम चौराहे से जलखेड़ा तक लोगों की गुमटियां, दुकानों के शेड पर अधिकारियों के नेतृत्व में कार्रवाई की गई. कार्रवाई में 100 से अधिक घर, दुकान और गुमटियों पर कार्रवाई की गई.