मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बड़वानी: अवैध खनन पर प्रशासन की बड़ी कार्रवाई, 15 ट्राली रेत जब्त - barwani news update

बड़वानी में नर्मदा किनारे अंजड क्षेत्र के छोटाबड़दा पुनर्वास स्थल पर अवैध परिवहन कर खाली प्लाटों पर जमा की हुई रेत को खनिज अधिकारी शांतिलाल और तहसीलदार राजेश कोचले ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए जब्त कर लिया है.

Large action by the administration regarding illegal sand on the banks of Narmada in Barwani
नर्मदा किनारे अवैध रेत

By

Published : Jul 28, 2020, 9:59 PM IST

Updated : Jul 28, 2020, 10:28 PM IST

बड़वानी। नर्मदा किनारे अंजड क्षेत्र के छोटाबड़दा पुनर्वास स्थल पर रेत का अवैध परिवहन कर खाली प्लाटों पर जमा की हुई रेत को खनिज अधिकारी शांतिलाल और तहसीलदार राजेश कोचले ने संयुक्त करवाई करते हुए पकड़ा है. तहसीलदार के मुताबिक बिना रॉयल्टी के अवैध रूप से स्टाक की गई रेत को जब्त करने कि कार्रवाई लगातार जारी है, फिलहाल दो डंपर और लगभग 15 ट्रॉली रेत को जब्त कर तहसील कार्यालय में रखवाया जा रहा है. जिन प्लाटों से रेत जब्त की गई है, उनके मालिकों ने कोई दस्तावेज नहीं दिखाए हैं.

नर्मदा किनारे स्टाक में रखी अवैध रेत

बता दें, अंजड क्षेत्र में नर्मदा नदी से अवैध रेत खनन और परिवहन जोरों पर है. रेत माफिया धड़ल्ले से नर्मदा नदी से 24 घंटे रेत निकाल रहे हैं. प्रशासन की कार्रवाई के बाद भी रेत माफियाओं के हौसले बुलंद हैं. दूसरी तरफ रेत माफिया बरसात के मौसम के पहले ही मुनाफा कमाने के लिए अवैध रूप से रेत का भंडारण शुरू कर देते हैं. अंजड क्षेत्र में ये रेत माफिया खाली पड़ी सरकारी जमीन या निजी खाली प्लाट का उपयोग कर लाखों रुपए की कमाई करते हैं. इसके बदले ये सरकार को किसी प्रकार का राजस्व नहीं देते हैं.

टंपर में लोड होती रेत

बता दें कि, बारिश आते ही नदियों का जल स्तर बढ़ जाता है, जिससे नदी से रेत निकालना मुश्किल हो जाता है. इस दौरान रेत माफिया भंडारण करके रखी हुई रेत को ज्यादा दामों में बेचकर मुनाफा कमाते हैं. बरसात के दिनों में रेत के दामों में बाकी दिनों के अपेक्षा काफी बढ़ोतरी होती है. इसका ही फायदा रेत माफिया जमकर उठाते हैं और उपभोक्ता को रेत ज्यादा दामों पर बेच कर मुनाफा कमाते हैं.

नर्मदा किनारे जारी अवैध भंडारण और उत्खनन
Last Updated : Jul 28, 2020, 10:28 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details