मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

दो दुकानों से अवैध 30 गैस सिलेंडर किए गए जब्त, सेंधवा SDM की कार्रवाई - action against illegal filling of gas cylinders

अवैध रूप से गैस सिलेंडर बेचने और रीफिलिंग किेए जाने की शिकायतों पर कार्रवाई करते हुए सेंधवा एसडीएम ने दो दुकानों से 30 गैस सिलेंडर जब्त किए हैं.

gas cylinder seized
अवैध गैस सिलेंडर जब्त

By

Published : Feb 5, 2020, 11:01 AM IST

बड़वानी। सेंधवा एसडीएम ने दो दुकानों से अवैध 30 गैस सिलेंडर जब्त किए हैं. एसडीएम को शहर की कुछ दुकानों पर अवैध रूप से गैस सिलेंडर बेचने और रीफिलिंग किए जाने की शिकायतें लगातार मिल रही थीं, जिस पर कार्रवाई करते हुए सदर बाजार की दो दुकानों से घरेलू गैस के करीब 20 बड़े सिलेंडर और 10 छोटे सिलेंडर जब्त किए गए.

अवैध गैस सिलेंडर जब्त
एसडीएम घनश्याम धनगर ने बताया कि शिकायत मिलने पर मौके पर पहुंचकर जांच की गई, जहां सिलेंडर रीफिलिंग का काम जारी था. साथ ही इन दुकानों से पाइप और रीफिलिंग की सामग्री जब्त की गई. दोनों दुकान संचालकों पर घरेलू गैस के दुरुपयोग की कार्रवाई प्रस्तावित की जाएगी. वहीं इस कार्रवाई से शहर में अन्य स्थानों पर चल रहे एलपीजी के अवैध कारोबारी सतर्क हो गए. जब एसडीएम गैस चूल्हे की दुकानों पर कार्रवाई कर रहे थे, उस दौरान एक महिला ने विवाद किया. महिला का कहना था कि छापा मारने आई टीम के आदमी उसकी रसोई में लगा सिलेंडर ले गए, जबकि एसडीएम ने कहा कि गोडाउन से निकाले गए सिलेंडर जब्त किए गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details