दो दुकानों से अवैध 30 गैस सिलेंडर किए गए जब्त, सेंधवा SDM की कार्रवाई - action against illegal filling of gas cylinders
अवैध रूप से गैस सिलेंडर बेचने और रीफिलिंग किेए जाने की शिकायतों पर कार्रवाई करते हुए सेंधवा एसडीएम ने दो दुकानों से 30 गैस सिलेंडर जब्त किए हैं.
अवैध गैस सिलेंडर जब्त
बड़वानी। सेंधवा एसडीएम ने दो दुकानों से अवैध 30 गैस सिलेंडर जब्त किए हैं. एसडीएम को शहर की कुछ दुकानों पर अवैध रूप से गैस सिलेंडर बेचने और रीफिलिंग किए जाने की शिकायतें लगातार मिल रही थीं, जिस पर कार्रवाई करते हुए सदर बाजार की दो दुकानों से घरेलू गैस के करीब 20 बड़े सिलेंडर और 10 छोटे सिलेंडर जब्त किए गए.