मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बेटी की चाहत में अपराध कर बैठी महिला, अपने एक महीने के नवजात को कुएं में फेंका - महिला ने बच्चे को कुएं में फेंका

बड़वानी के ग्राम सांगवी ठान में एक महिला ने अपने एक महीने के नवजात को कुएं में फेंक दिया. बेटी की चाहत में उसने पूरी वारदात को अंजाम दिया.

accused woman threw her one month old baby in a well in badwani
महिला ने अपने एक महीने के नवजात को कुएं में फेंका

By

Published : May 24, 2021, 2:41 AM IST

बड़वानी।बेटी की चाहत में कलयुगी मां ने अपने एक महीने के नवजात को कुएं में फेंक दिया. पानी में डूबने से नवजात की मौत हो गई है. यह पूरा मामला बड़वानी के ग्राम सांगवी ठान का बताया जा रहा है. 16 मई को महिला ने वारदात को अंजाम दिया था. जिसके बाद वह काफई समय तक पुलिस को गुमराह करती रही. लेकिन जांच में पूरी वारदात का खुलासा हो गया. जुलवानिया पुलिस ने आरोपी महिला को गिरफ्तार भी कर लिया है.

बेटी की चाहत में अपराध कर बैठी

यह सनसनीखेज मामला जिले के जुलवानिया थाना इलाके का है. जहां ग्राम सांगवी ठान की रहने वाली महिला ललिता ने बेटी की चाहत में 1 माह के नवजात को कुएं में फेंक दिया. आरोपी महिला ने अपने घर से करीब 2 किलोमीटर दूर एक खेत में बने कुएं में नवजात को फेंक दिया था. मामले में थाना प्रभारी सोनू शितोले ने बताया कि आरोपी महिला की तीन संतान हैं. उसे उम्मीद थी कि चौथी बार उसे बेटी होगी, लेकिन ऐसा हुआ नहीं. वहीं वह अपने बच्चे के रोने से परेशान हो गई थी. जिसके बाद उसने 16 मई की सुबह 4 बजे वारदात को अंजाम दिया.

बेटी की चाहत में अपराध कर बैठी

शर्मनाक : दहेज के लिए बहू काे जिंदा जलाया, पुलिस पर कार्रवाई में भेदभाव का आरोप

वहीं वारदात के बाद से वह काफी समय तक पुलिस को गुमराह करने की भी कोशिश करती रही. लेकिन जांच पड़ताल में पूरा खुलासा हो गया. जिसके बाद पुलिस ने आरोपी महिला गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details