बड़वानी। जिले की सेंधवा ग्रामीण पुलिस थाना अंतर्गत ग्राम चिकली के पास अज्ञात बदमाशों ने फाइनेंस कंपनी के कलेक्शन एजेंट से मारपीट कर लूट की वारदात को अंजाम दिया था. सूचना पर एसडीओपी और ग्रामीण पुलिस थाना प्रभारी मौके पर पहुंचे और घटनास्थल की जांच कर अज्ञात बदमाशों की तलाश शुरू कर दी. पुलिस ने बताया कि, शहर स्थित माइक्रो फाइनेंस कंपनी का कलेक्शन एजेंट वसूली करके सेंधवा लौट रहा था. इस दौरान दोपहर 2:30 बजे के करीब ग्राम चिकली में देव नदी के पास नीले कलर की अपाचे बाइक से तीन बदमाश आए और कलेक्शन एजेंट की बाइक को रोककर चाबी निकाल ली.
फाइनेंस कंपनी के एजेंट से लूट का मामला, सभी आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार - Chikli village of Barwani
बड़वानी के चिकली गांव के पास माइक्रो फाइनेंस कंपनी के एजेंट के साथ लूट की वारदात को अंजाम देने वाले पांचों आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही पुलिस ने आरोपियों के पास से मोबाइल, बाइक और 54 हजार रुपए जब्त किए हैं.
मारपीट कर मोबाइल और 54 हजार रुपए छीन लिया. सूचना मिलने के बाद एसडीओपी तरुण सिंह बघेल और ग्रामीण थाना प्रभारी बीआर वर्मा मौके पर पहुंचे और उन्होंने बदमाशों को पकड़ने के लिए जांच शुरू की एसडीओपी टीएस बघेल ने बताया कि, आरोपियों के एक साथी के भाई के साथ फाइनेंस कंपनी के एजेंट का विवाद हो गया था, जिसके बाद आरोपियों ने एजेंट से लूट करने की योजना बनाई थी, जिसमें 5 लोग शामिल थे. सभी को गिरफ्तार कर लिया गया है. साथ ही लूट का माल भी जब्त कर लिया गया है. बता दें कि, फाइनेंस कंपनी का कर्मचारी जामनिया गांव में लोन किस्त की वसूली करने जाता था. आरोपी के भाई ने भी लोन लिया था, किस्त नहीं देने पर उससे विवाद हुआ था .
आरोपी साजन ने इसी रंजिश की वजह से फाइनेंस कम्पनी के कर्मचारी को लूटने की योजना बनाई और अपने साथियों के साथ लूट की वरदात अंजाम दिया. पुलिस ने लूट की वारदात में शामिल पांच आरोपी जिसमें एक नाबालिग भी शामिल है, गिरफ्तार कर लिया और लूट का माल और मोटरसाइकिल जब्त कर ली है.