बड़वानी। जिला मुख्यालय पर शहीद भीमा नायक महाविद्यालय गेट के सामने बैठकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद कार्यकर्ताओं ने धरना प्रदर्शन किया. छात्र संगठन का कहना है कि जिले भर के करीब 50 प्रतिशत छात्रों को आवास और छात्रवृत्ति का करीब ढाई करोड़ रुपये नहीं मिल सका है. जिसके चलते उनकी पढ़ाई प्रभावित हो रही है.
छात्रवृत्ति की मांग को लेकर ABVP ने किया प्रदर्शन, मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन - धरना प्रदर्शन बड़वानी सामाचार
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं द्वारा आवास और छत्रवृत्ति की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन किया. साथ ही मांगों के पूरा न होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी भी दी.
छात्रवृत्ति की मांग को लेकर ABVP ने किया प्रदर्शन
छात्र संगठन ने जोरदार नारेबाजी करते हुए अनुविभागीय अधिकारी को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा. जिले के महाविद्यालय शहीद भीमा नायक शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में पिछले साल वर्ष 2018-19 में छात्रवृत्ति हेतु अनुसूचित जनजाति एवं पिछड़ा वर्ग के विद्यार्थियों का करीब ढाई करोड़ रुपया बकाया है. छात्र संगठन ने जल्द छात्रों की समस्या का समाधान नहीं होने पर उग्र आंदोलन चेतावनी भी दी.