मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

धार: अवैध शराब तस्करी के मामले में फरार बीजेपी नेता गिरफ्तार - अवैध शराब तस्करी

बड़वानी जिले की राजपुर पुलिस ने फरार चल रहे भाजपा नेता और पार्षद हुकुम राठौड़ को गिरफ्तार कर धार जिले की आबकारी टीम को सौंप दिया है.

पुलिस की गिरफ्त में बीजेपी नेता हुकुम राठौैड़

By

Published : Jul 31, 2019, 10:47 AM IST

बड़वानी। फरार चल रहे बीजेपी नेता और पार्षद हुकुम राठौड़ को शराब तस्करी के एक मामले में पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. उन्हें धार के कुक्षी की आबकारी टीम को सौंपा गया है. बता दें कि पिछले दिनों चेकिंग के दौरान एक वाहन से लाखों की शराब धार जिले के कुक्षी में पकड़ी गई थी, जिसमें गिरफ्तार आरोपियों ने भाजपा नेता हुकुम राठौड़ का नाम बताया था.

फरार बीजेपी नेता हुकुम राठौड़ गिरफ्तार
बता दें कि कुक्षी में आबकारी विभाग ने 500 पेटी अवैध शराब पकड़ी थी. यहां गिरफ्तार आरोपियों ने बताया था कि वे हुकुम राठौड़ के कहने पर अवैध शराब की सप्लाई करते हैं. आबकारी विभाग ने हुकुम राठौड़ के खिलाफ मामला दर्ज कर राजपुर पुलिस से सहयोग मांगा था. जिस पर राजपुर पुलिस ने आरोपी बीजेपी नेता हुकुम राठौड़ को रोसेसवर पहाड़ी के पास से गिरफ्तार कर आबकारी विभाग को सौंप दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details