धार: अवैध शराब तस्करी के मामले में फरार बीजेपी नेता गिरफ्तार - अवैध शराब तस्करी
बड़वानी जिले की राजपुर पुलिस ने फरार चल रहे भाजपा नेता और पार्षद हुकुम राठौड़ को गिरफ्तार कर धार जिले की आबकारी टीम को सौंप दिया है.
पुलिस की गिरफ्त में बीजेपी नेता हुकुम राठौैड़
बड़वानी। फरार चल रहे बीजेपी नेता और पार्षद हुकुम राठौड़ को शराब तस्करी के एक मामले में पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. उन्हें धार के कुक्षी की आबकारी टीम को सौंपा गया है. बता दें कि पिछले दिनों चेकिंग के दौरान एक वाहन से लाखों की शराब धार जिले के कुक्षी में पकड़ी गई थी, जिसमें गिरफ्तार आरोपियों ने भाजपा नेता हुकुम राठौड़ का नाम बताया था.