बड़वानी। खेतिया थाना परिसर से 20 किलोमीटर की दूरी पर स्थित खोड़ा मोहाली गांव में किसी बात को लेकर हुए विवाद के बाद एक युवक ने महिला को पत्थर मार दिया, जिससे गुस्साए महिला के पति ने पत्थर मारने वाले युवक की पीट-पीट कर हत्या कर दी.
एक पत्थर की चोट ने इंसान को बना दिया 'पत्थर', फिर पीट-पीट कर ले ली युवक की जान - mp news
खेतिया थाना क्षेत्र के खोड़ा मोहाली गांव में मामूली बात को लेकर हुए विवाद में युवक की हत्या कर दी गई.
पुलिस के अनुसार, खोड़ा मोहाली गांव निवासी अनिल ने महिला को पत्थर मार दिया था, जिस पर महिला के पति आरोपी दुंबा बारेला ने अनिल के घर में घुसकर उसकी लात घूसों से पिटाई कर दी. जिसके बाद उसकी मौत हो गई. आसपास के लोगों के शोर मचाने पर आरोपी भाग निकला.
पुलिस ने प्रकरण 19 की धारा 302 व 452 आईपीसी के तहत मामला दर्ज कर शासकीय चिकित्सालय खेतिया में शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंपा दिया है, साथ ही आरोपी की तलाश के लिए टीम गठित करने की बात कही है.