बड़वानी। जिले के अंजड थाना क्षेत्र के मोहीपुरा गांव में पुनर्वास में लगे लगभग 50 फीट उंचे मोबाइल टॉवर पर एक शराबी युवक चढ़ गया. पता लगते ही मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई. इसके बाद स्थानीय लोगों ने युवक के टॉवर पर चढ़ने की जानकारी दी. युवक लगभग 50 फिट ऊंचे टॉवर पर शराब पिकर बैठा है और ऊपर से गिरने की धमकियां नीचे खड़े लोगों को दे रहा था.
नशे में टल्ली युवक टॉवर पर चढ़ा, कूदने की देने लगा धमकी - A young man climbing a tower
बड़वानी में एक युवक मोबाइल टॉवर पर चढ़ गया. जिसके बाद स्थानीय लोग और पुलिस कड़ी मशक्कत के बाद युवक को नीचे उतारने में कामयाब रही.
टॉवर पर चढ़ा युवक
पत्नी के वियोग में शराबी बना शोले का वीरु
मोबाइल टॉवर पर चढ़कर करीब दो से तीन घण्टे तक शराबी युवक ने नोटंकी की. जानकारी के मुताबिक शराबी युवक की पत्नी उसे छोड़कर मायके चली गई. जिसके चलते वह मानसिक रूप से परेशान होने लगा. इसके बाद युवक को काफी मशक्कत के बाद पुलिसकर्मी और स्थानीय लोग उसे उतराने में सफल रहे. जानकारी के मुताबिक युवक मनोरोगी बताया गया है.
Last Updated : Feb 11, 2021, 8:52 PM IST