बड़वानी। जीप-बाइक की भिड़ंत में एक मासूम बच्ची की मौत हो गई. जबकि हादसे में तीन लोग गंभीर रुप से घायल हो गए. सभी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है. घटना सेंधवा से दो किलोमीटर दूर निवाली रोड पर होम्योपैथिक कॉलेज के पास की बताई जा रही है.
बड़वानी: जीप-बाइक की भिड़ंत में मासूम की दर्दनाक मौत, तीन लोग हुए घायल - Sendhwa, Barwani
बड़वानी में जीप-बाइक की भिड़ंत में एक मासूम बच्ची की मौत हो गई. हादसे में तीन लोग गंभीर रुप से घायल हो गए. जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है.
![बड़वानी: जीप-बाइक की भिड़ंत में मासूम की दर्दनाक मौत, तीन लोग हुए घायल](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-4370311-thumbnail-3x2-mmm.jpg)
जीप-बाइक की भिड़ंत
सड़क हादसे में मासूम की मौत
बाइक पर तीन बच्चों सहित पति पत्नि सवार थे. तभी रॉग साइट से आ रही जीप ने बाइक सवार को जोरदार टक्कर मार दी. हादसे में एक मासूम बच्चे की दर्दनाक मौत हो गई. जबकि तीन लोग घायल बताए जा रहे हैं. हादसे के घायलों को अस्पताल के लिए भेज दिया है. जानकारी के मुताबिक परिवार मजदूरी के लिए बड़वानी के निवाली से महाराष्ट्र जा रहा था.
पुलिस ने मामला दर्ज जांच शुरू कर दी है.