बड़वानी। बड़वानी जिला अपनी कार्ययोजना के बेहतर प्रबंधन, प्रशासनिक अधिकारियों, जनप्रतिनिधियों और स्वास्थ्य विभाग के सामुहिक उत्तरदायित्व के निर्वहन के कारण तेजी से कोरोना मुक्त होने की दिशा में आगे बढ़ता जा रहा है. बुधवार को जिले की 99 वर्षीय महिला जड़ीबाई गवली कोरोना को मात देकर घर लौट गई है. महिला की एक किडनी भी नहीं है. जिले में 1.61 प्रतिशत की दर से मात्र 12 कोरोना पाजिटिव रिपोर्ट प्राप्त हुई है. वहीं कोविड अस्पताल और कोविड केयर सेंटर से प्रतिदिन स्वस्थ होकर घर लौटने वालो की संख्या पाजिटिव प्राप्त हो रही संख्या से 7 गुणा से भी अधिक है. जिसके कारण जिले में प्राइवेट चिकित्सा संस्थानों के साथ-साथ शासकीय चिकित्सालयों, कोविड केयर सेंटर में बढ़ी तादात में बेड खाली है.
- कोविड केयर सेंटर लिख रहे है सफलता की इबारत
जिले में संचालित कोविड अस्पताल और कोविड केअर सेंटर अपने बेहतर संचालन एवं जनप्रतिनिधियों, प्रशासनिक अधिकारियों के सतत निरीक्षण और नित्य नए साधन उपलब्ध कराने के कारण सफलता की नई इबारत लिख रहे है. इन केंद्रों से शतायु के करीब पहुंच चुके लोग भी पूरी तरह से स्वस्थ होकर अपने घर जा रहे है.
- 99 वर्षीय महिला हुई ठीक