मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

दोनों टीका लगवा चुकी 99 साल की दादी ने कोरोना को दी मात, स्वास्थ्य विभाग ने किया ट्वीट - बड़वानी में 99 वर्षीय महिला ने कोरोना को दी मात

जिले में बुधवार को 99 वर्षीय कोरोना संक्रमित महिला कोरोना को मात देकर घर वापस लोटी है. महिला की एक किडनी नहीं है, और महिला ने कोरोना के दोनों टीके लगवा लिए थे.

99-year-old grandmother beats Corona
99 साल की दादी कोरोना को दी मात

By

Published : May 19, 2021, 10:54 PM IST

बड़वानी। बड़वानी जिला अपनी कार्ययोजना के बेहतर प्रबंधन, प्रशासनिक अधिकारियों, जनप्रतिनिधियों और स्वास्थ्य विभाग के सामुहिक उत्तरदायित्व के निर्वहन के कारण तेजी से कोरोना मुक्त होने की दिशा में आगे बढ़ता जा रहा है. बुधवार को जिले की 99 वर्षीय महिला जड़ीबाई गवली कोरोना को मात देकर घर लौट गई है. महिला की एक किडनी भी नहीं है. जिले में 1.61 प्रतिशत की दर से मात्र 12 कोरोना पाजिटिव रिपोर्ट प्राप्त हुई है. वहीं कोविड अस्पताल और कोविड केयर सेंटर से प्रतिदिन स्वस्थ होकर घर लौटने वालो की संख्या पाजिटिव प्राप्त हो रही संख्या से 7 गुणा से भी अधिक है. जिसके कारण जिले में प्राइवेट चिकित्सा संस्थानों के साथ-साथ शासकीय चिकित्सालयों, कोविड केयर सेंटर में बढ़ी तादात में बेड खाली है.

  • कोविड केयर सेंटर लिख रहे है सफलता की इबारत

जिले में संचालित कोविड अस्पताल और कोविड केअर सेंटर अपने बेहतर संचालन एवं जनप्रतिनिधियों, प्रशासनिक अधिकारियों के सतत निरीक्षण और नित्य नए साधन उपलब्ध कराने के कारण सफलता की नई इबारत लिख रहे है. इन केंद्रों से शतायु के करीब पहुंच चुके लोग भी पूरी तरह से स्वस्थ होकर अपने घर जा रहे है.

  • 99 वर्षीय महिला हुई ठीक

जिले के सबसे दुरस्त और महाराष्ट्र की सीमा पर स्थित खेतिया के कोविड केयर सेंटर से 99 वर्षीय महिला जड़ीबाई गवली एक किडनी होने के बाद भी सिर्फ इसलिए स्वस्थ होकर अपने घर लौट पाई कि उन्होंने कोरोना वैक्सीन के दोनों टीके लगवा रखे थे. कोविड केयर केंद्र के सेवाभावी चिकित्सकों, पैरामेडिकल स्टाफ के सदस्यों ने उनकी सेवा अपनी दादी मानकर किया. घर लौट रही जड़ीबाई ने इसका श्रेय अपने अंदाज में केंद्र पर पदस्थ कर्मियों को दिया. जिसके वीडियो पर कलेक्टर बड़वानी शिवराजसिंह वर्मा ने ट्वीट कर माता के इस आशीर्वाद को, अपने और जिले के समस्त कोरोना योद्धाओं को नैतिक मनोबल प्रदान करने वाला बताया था.

उमरिया: 52 साल के व्यक्ति ने दी कोरोना को मात, अस्पताल स्टाफ को कहा धन्यवाद

  • स्वास्थ्य विभाग ने किया ट्वीट

प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग ने अपने आफिसियल ट्वीटर अकाउंट से बड़वानी कलेक्टर के ट्वीट को रिट्वीट करते हुए लिखा कि 'आशीर्वाद में बड़ी ताकत है, सच्चे दिल से निकले आशीर्वचन कभी निष्फल नहीं होते. वृद्धजनों का आशीर्वाद अमूल्य सम्पत्ति है. आपके इस आशीर्वाद से ही कोरोना को हराने के ईष्ट की सिद्धी होगी और प्रदेश का कल्याण होगा'

ABOUT THE AUTHOR

...view details