बड़वानी । सड़क हादसे में ऑटो पलट जाने से चालक सहित 9 लोग घायल हो गए. घटना पानसेमल थाना स्थित खड़की मोड़ की बताई जा रही है. सभी यात्री महाराष्ट्र से अपने गांव पीपरानी जा रहे थे इसी दौरान ऑटो चालक की लापरवाही के चलते ऑटो पलट गया. सभी घायलों को अस्पताल पहुंचा दिया है.
बड़वानी: ऑटो पलटने से 9 लोग घायल, चार को बड़वानी जिला अस्पताल किया रेफर - सड़क हादसा
बड़वानी में एक ऑटो पलटने से चालक सहित 9 लोग घायल हो गए. सभी को इलाज के लिए प्राथमिक चिकित्सालय भेज दिया गया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है.
जांच अधिकारी बीएस चौहान ने बताया कि पानसेमल थाना पुलिस को सूचना मिली थी कि कल रात 11 बजे खड़की मोड़ पर एक ऑटो पलट गई है जिसमें ऑटो चालक सहित 9 लोग घायल हुए है. सभी लोग महाराष्ट्र के चोरी गांव के नुकताघटम गए थे जब यह लोग वहां से लौटकर अपने गांव पिपरानी आ रहे थे तभी रास्से में यह सड़क हादसा हो गया.
सभी घायलों को प्राथमिक इलाज के लिए पानसेमल चिकित्सालय भेजा गया था कि जिसमें हादसे में गंभीर रुप से घायल चार लोगों को बड़वानी के जिला अस्पताल के लिए भेज दिया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है.