मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बड़वानी में 9 से 19 अप्रैल तक 10 दिन का टोटल लाॅकडाउन - total lockdown

बड़वानी में तेजी से बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के चलते जिला प्रशासन और आपदा प्रबंधन समिति की आपात बैठक कर सम्पूर्ण जिले में 10 दिन लाॅकडाउन लगाने का फैसला लिया है.

total lockdown in barwani
बड़वानी में लाॅकडाउन

By

Published : Apr 10, 2021, 6:57 AM IST

बड़वानी.जिले में तेजी से बढ़ रहे कोरोना संक्रमण को देखते हुए बड़वानी जिले में अगले 10 तक सम्पूर्ण लाॅकडाउन रहेगा. यह लाॅकडाउन शुक्रवार 9 अप्रैल की शाम 6 बजे से शुरु होकर 19 अप्रैल की सुबह 6 बजे तक रहेगा. इस दौरान जरूरी सेवाओं के लिए लोग आधार कार्ड साथ में लेकर ही बाहर निकल सकेंगे जबकि बिना आधार के निकलने वालों को अस्थाई जेल की सजा से गुजरना होगा.

टोटल लाॅकडाउन
  • लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर खानी होगी जेल की हवा

बिना आधार कार्ड के बाहर निकलने और लाॅकडाउन का उल्लंघन करने वालों को अस्थाई जेल की भेजे जाने की सजा मिलेगी. जिले में बीते कुछ दिनों से कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या बढ़ना प्रशासन के लिए चिंता का विषय बना हुआ हैं. लगातार 2 दिनों से संक्रमितों का आंकड़ा 100 के पार जा रहा है. इस स्थिति को देखते हुए कलेक्टर, जिला प्रशासन और आपदा प्रबंधन समिति ने आपात बैठक कर सम्पूर्ण जिले में लाॅकडाउन लगाने का फैसला लिया है.

कोरोना संक्रमण के चलते बंद हो कोर्ट की कार्यवाहीः वाइस चेयरमैन

  • हर हाल में रोकना है कोरोना संक्रमण

प्रशासन ने लोगों से अपील भी है कि सभी लोग लॉकडाउन का सख्ती से पालन करें. जिससे जिले में बढ़ रहे कोरोना संक्रमण की गति को हर-हाल में रोका जा सके. जिला आपदा प्रबंधन समिति की बैठक में सम्पूर्ण लॉकडाउन का फैसला लिए जाने के दौरान प्रदेश के कैबिनेट मंत्री प्रेमसिंह पटेल और राज्यसभा सांसद डाॅ. सुमेरसिंह सोलंकी भी मौजूद थे. टोटल लॉकडाउन के दौरान मेडिकल स्टोर, राशन दुकान, अस्पताल, पेट्रोल पम्प, बैंक, एटीएम, दूध एवं सब्जी की दुकानें खुली रहेंगी. लेकिन इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क लगाने के जरूरी नियमों का सख्ती से पालन करना होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details