बड़वानी.जिले में तेजी से बढ़ रहे कोरोना संक्रमण को देखते हुए बड़वानी जिले में अगले 10 तक सम्पूर्ण लाॅकडाउन रहेगा. यह लाॅकडाउन शुक्रवार 9 अप्रैल की शाम 6 बजे से शुरु होकर 19 अप्रैल की सुबह 6 बजे तक रहेगा. इस दौरान जरूरी सेवाओं के लिए लोग आधार कार्ड साथ में लेकर ही बाहर निकल सकेंगे जबकि बिना आधार के निकलने वालों को अस्थाई जेल की सजा से गुजरना होगा.
- लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर खानी होगी जेल की हवा
बिना आधार कार्ड के बाहर निकलने और लाॅकडाउन का उल्लंघन करने वालों को अस्थाई जेल की भेजे जाने की सजा मिलेगी. जिले में बीते कुछ दिनों से कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या बढ़ना प्रशासन के लिए चिंता का विषय बना हुआ हैं. लगातार 2 दिनों से संक्रमितों का आंकड़ा 100 के पार जा रहा है. इस स्थिति को देखते हुए कलेक्टर, जिला प्रशासन और आपदा प्रबंधन समिति ने आपात बैठक कर सम्पूर्ण जिले में लाॅकडाउन लगाने का फैसला लिया है.