मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बड़वानी में आकाशीय बिजली गिरने से 6 लोगों की मौत, 3 झुलसे - बड़वानी जिले में अचानक मानसून ने दस्तक दी

बड़वानी जिले में दो स्थानों पर बिजली गिरने से 6 लोगों की मौत हो गई, जिसमें महिला और बच्चे भी शामिल हैं. वनक्षेत्र वरला थानाक्षेत्र में एक ही परिवार के 4 सदस्यों की मौत हो गई, जबकि 3 गंभीर रूप से घायल हैं. वहीं पानसेमल थाना क्षेत्र के जूनापानी गांव में दो की मौत हो गई.

Barwani celestial lightning falls
बड़वानी आकाशीय बिजली गिरी

By

Published : Sep 10, 2020, 7:13 PM IST

Updated : Sep 10, 2020, 7:23 PM IST

बड़वानी। बड़वानी जिले में अचानक मानसून ने दस्तक दी. गरज चमक के साथ आकाशीय बिजली गिरने से 6 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. सेंधवा और पानसेमल विकासखंड के वरला थाना अंतर्गत खपाड़ा गांव में आकाशीय बिजली गिरने से हुए दर्दनाक हादसे में चार की मौत हो गई. वही तीन गंभीर रूप से घायल हुए हैं.

आकाशीय बिजली गिरने से मौत

खपाड़ा गांव के खेत में काम कर रहे मजदूरों की मौत हो गई. बारिश से बचने के लिए मजदूर खेत में बनी झोपड़ी के अंदर थे, जिसमें चार लोग एक ही परिवार थे. वहीं तीन अन्य घायलों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र वरला लाया गया है, जहां इलाज जारी है. दूसरी घटना पानसेमल विकासखंड के जूनापानी की है. जहां बारिश से बचने के लिए पेड़ के नीचे कुछ लोग खड़े थे, आकाशीय बिजली गिरने से मौके पर मौत हो गई.

आकाशीय बिजली गिरने से मौत
Last Updated : Sep 10, 2020, 7:23 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details