बड़वानी।लगातार कोरोना संक्रमण के बीच बड़वानी से अच्छी खबर सामने आई है, जहां 6 कोरोना पॉजिटिव मरीज इलाज के बाद ठीक हो गए हैं और अस्पताल से छुट्टी मिल गई है. शनिवार को बड़वानी के आशाग्राम में बनाए गए आइसोलेशन वार्ड से मरीजों को छुट्टी मिल गई है, जिसमें बड़वानी के जोशी परिवार के 5 सदस्य स्वस्थ हो गए हैं.
बड़वानी : 6 कोरोना मरीजों को अस्पताल से किया गया डिस्चार्ज
आशाग्राम में बनाए गए आइसोलेशन वार्ड से 6 मरीजों को ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है. जिसके बाद बड़वानी में 47 लोग कोरोना से ठीक हो गए हैं और 10 का इलाज जारी है.
बड़वानी में अबतक 58 लोग कोरोना से संक्रमित मिले हैं. जिसमें से 47 लोगों को इलाज के बाद ठीक होने पर अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है. वहीं 10 कोरोना मरीजों का इलाज चल रहा है जिसमें 7 लोगों का बड़वानी में और 3 का इंदौर में इलाज चल रहा है. वहीं इंदौर में एक व्यक्ति की इलाज के दौरान मौत हो गई है.
स्वास्थ्य विभाग ने जो हेल्थ बुलेटिन जारी किया है. उसके मुताबिक अभी तक जिले में 2119 लोगों के सैंपल जांच के लिए भेजे जा चुके हैं. जिसमें अब तक 1648 लोगों की कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आई है. वहीं 58 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव मिली है और 334 लोगों की रिपोर्ट आना बाकी है.