बड़वानी: जिले में लॉकडाउन के साथ कर्फ्यू लगा हुआ है. लेकिन चुना भट्टी में कुछ असामाजिक तत्व एक मकान में जुआ खेलते और शराब पीते पाए गए. जिनकी कोतवाली पुलिस ने जमकर खबर ली और हिरासत में ले लिया.
लॉकडाउन के दौरान शराब पीते और जुआ खेलते पकड़े गए 5 युवक, सभी गिरफ्तार - बड़वानी
बड़वानी: जिले में लॉकडाउन के साथ कर्फ्यू लगा हुआ है. लेकिन चुना भट्टी में कुछ असामाजिक तत्व एक मकान में जुआ खेलते और शराब पीते पाए गए. जिनकी कोतवाली पुलिस ने जमकर खबर ली और हिरासत में ले लिया.
कोतवाली थाना प्रभारी राजेश यादव ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर चुना भट्टी क्षेत्र में चीकू नामक व्यक्ति के घर पर जुआ चलने व शराब पीने की शिकायत मिली थी. जिसके बाद मौके पर जाकर सूचना को सही पाया गया. घटनास्थल पर 12 से ज्यादा लोग जुआ खेलते पाए गए. जिसमें 5 लोग पुलिस के हत्थे चढ़ गए.
पुलिस ने इन असामाजिक तत्वों को सबक सिखाते हुए डंडों से जमकर पीटा. वहीं जिला प्रशासन के सख्त आदेश के बावजूद धारा 144 के चलते इकट्ठा होकर जुआ खेलने व शराब पीने को लेकर विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर आरोपियों को हिरासत में लिया है. जिले में कोरोना वायरस से संक्रमित पॉजिटिव प्रकरण सामने आने के बाद जिला प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है, वहीं प्रशासन ने लॉकडाउन को सख्ती से पालन कराने के लिए कमर कस ली है.