मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

अवैध रेत उत्खनन के दौरान 5 मजदूरों की दबने से मौत, आरोपी ट्रैक्टर ड्राइवर गिरफ्तार

नर्मदा नदी किनारे छोटा बड़दा में अवैध रूप से रेत उत्खनन करते समय रेत का टीला भरभराकर गिर गया. जिसकी चपेट में आने से वहां काम कर रहे 5 मजदूरों की दबने से मौत हो गई.

अवैध रेत उत्खनन के दौरान 5 मजदूरों की मौत

By

Published : Jun 22, 2019, 11:50 PM IST

बड़वानी। अंजड़ थाना अंतर्गत नर्मदा नदी किनारे छोटा बड़दा में अवैध रेत खदान में खुदाई करते समय रेत का टीला भरभराकर गिर गया. जिसकी चपेट में आने से वहां काम करने वाले 5 मजदूरों की दबने से मौत हो गई. आर्थिक सहायता देने के आश्वासन के बाद शवों का पोस्टमॉर्टम कराया गया. पुलिस ने ट्रैक्टर ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं गृहमंत्री बाला बच्चन ने रेत खदान में मारे गए लोगों के परिजनों को राहत राशि देने की बात कही है.

अवैध रेत उत्खनन के दौरान 5 मजदूरों की मौत
ये है मामला

⦁ अंजड़ थाना अंतर्गत नर्मदा नदी किनारे छोटा बड़दा की घटना.
⦁ अवैध रेत खदान से खुदाई कर ट्रैक्टर को भरा जा रहा था.
⦁ उसी समय अचानक रेत का टीला भरभराकर गिर गया और काम कर रहे 5 मजदूर दब गए.
⦁ घटना के बाद जिला प्रशासन हरकत में आया और एसपी, कलेक्टर टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे.
⦁ तीन घंटे तक परिजनों ने शवों का पोस्टमार्टम नहीं कराने की जिद पर अड़े रहे.
⦁ आर्थिक सहायता देने के आश्वासन के बाद शवों का पोस्टमार्टम कराया गया.
⦁ पुलिस ने ट्रैक्टर ड्राइवर और रेत माफिया बोरलाय निवासी गणेश पटेल को भी हिरासत में ले लिया है.
⦁ 5 मृतकों में दो आपस में रिश्तदार थे, वहीं तीन छोटा बड़दा के रहने वाले थे.
⦁ पहले भी नर्मदा किनारे रेत उत्खनन को लेकर एनबीए द्वारा याचिका दायर की गई थी.
⦁ सुप्रीम कोर्ट, हाईकोर्ट और ग्रीन ट्रिब्यूनल के आदेश के बावजूद अवैध रेत का उत्खनन जारी है.
⦁ पुलिस अधीक्षक डीआर तेनीवार ने जांच के बाद दोषियों के खिलाफ कार्रवाई किए जाने की बात कही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details