मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

प्रदेश में आसमान से बरस रही आफत, नर्मदा नदी की चपेट में 34 गांव, रेस्क्यू जारी - नर्मदा नदी की चपेट में 34 गांव

बड़वानी में भारी बारिश जारी है. नर्मदा का जलस्तर बढ़ने से 34 गांव प्रभावित हुए हैं. सुरक्षा की दृष्टि से नर्मदा के तटीय इलाकों में एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और जिला प्रशासन के अधिकारी तैनात किए गये हैं.

MP में बारिश का कहर जारी,

By

Published : Aug 9, 2019, 10:10 AM IST

Updated : Aug 9, 2019, 11:15 AM IST

बड़वानी। मध्यप्रदेश इस समय बाढ़ की चपेट में है. नर्मदा नदी का जलस्तर बढ़ने से 34 गांव बाढ़ की चपेट में आ गए हैं, जिन्हें खाली कराने का काम प्रशासन ने शुरू कर दिया है. सुरक्षा की दृष्टि से नर्मदा के तटीय इलाकों में एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और जिला प्रशासन के अधिकारी तैनात हैं.

प्रदेश में आसमान से बरस रही आफत

भारी बारिश के चलते महाराष्ट्र की नदियां नर्मदा में आकर मिल रही हैं, जिससे उसका जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है. डूब प्रभावित गांव के लोग परेशान हो रहे हैं. बारिश के कहर से जनजीवन अस्तव्यत हो गया है. नर्मदा किनारे स्थित कुकरा गांव के लोगों ने गांव खाली कराने पर विरोध किया है. लोग घुटने तक पानी में दुकानें खोलकर बैठे हैं.

ग्रामीणों का आरोप है कि जब तक पुनर्वास नहीं हो जाता तब तक वे पीछे नहीं हटेंगे. नर्मदा बचाओ आंदोलन (एनबीए) ने मांग की है कि सरदार सरोवर बांध के गेट खोले जाएं. इधर नर्मदा का जलस्तर जैसे-जैसे बढ़ रहा है, वैसे-वैसे प्रशासन की सांसें फूलती नजर आ रही हैं. नर्मदा का जलस्तर बढ़ने से खतरे के निशान से पानी 6 मीटर ऊपर है.

Last Updated : Aug 9, 2019, 11:15 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details