मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कोरोना की तेज होती धार: बड़वानी में पॉजिटिव मरीजों संख्या हुई 3291 - कोरोना वायरस के नए मामले

कोरोना वायरस के मामले एक बार फिर तेजी से बढ़ने लगे हैं. ऐसे में बड़वानी जिले में संक्रमित मामलों की संख्या बढ़कर 3291 हो गई है.

कोरोना वायरस के नए मामले
कोरोना वायरस के नए मामले

By

Published : Mar 29, 2021, 6:08 PM IST

बड़वानी। जिले के पंचायत क्षेत्र पानसेमल में कोरोना संक्रमण तेजी से बढ़ता जा रहा है. मिली जानकारी के अनुसार क्षेत्र में 14 नए कोरोना संक्रमित मरीज पाए गए हैं, जोकि चिंता का एक गंभीर विषय बना हुआ है. ऐसे में संक्रमण से बचाव के लिए शासन की ओर सख्त निर्देश जारी करने की आवश्यकता है. जिससे बढ़ते संक्रमण को रोका जा सके.

जबलपुर में लॉकडाउन, बहाने बनाकर बाहर निकल रहे लोग


जिले में तेजी से बढ़ रहे हैं कोरोना के मामले

विकासखण्ड पानसेमल में कोरोना के 14 नए मामलों समेत जिले में 35 और कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए हैं. जिले में कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या बढ़कर 3291 हो गई है. इसमें से 3106 लोग उपचार के बाद अपने घरों को वापस चले गये हैं, जबकि अब 154 लोगों का उपचार चल रहा है, वहीं 31 लोगों की संक्रमण से मौत हो चुकी है. मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. अनीता सिंगारे ने कहा कि तेजी से बढ़ रहे संक्रमण को देखते हुए शासन द्वारा सख्ती बरती जा रही है, जल्द ही महामारी पर काबू पाया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details