बड़वानी। जिले में 31वें सड़क सुरक्षा सप्ताह का शुभारंभ पुलिस अधीक्षक डीआर तेनीवार ने जन जागृति रैली को हरी झंडी दिखाकर किया. पुलिस कंट्रोल रूम से प्रारंभ हुई इस रैली में स्कूली विद्यार्थियों ने भाग लिया. इस रैली में चल रहे विद्यार्थियों ने शहर के मुख्य मार्गों, मोहल्लों से गुजरने के दौरान आम जनों को यातायात के नियमों का पालन करने की समझाइश दी. वहीं पेम्पलेट, पोस्टर,बैनर के माध्यम से यातायात के नियमों का पालन करने का संदेश दिया.
31वें सड़क सुरक्षा सप्ताह का शुभारंभ, जनजागृति रैली के जरिए किया गया जागरूक
बड़वानी में 31वें सड़क सुरक्षा सप्ताह का शुभारंभ पुलिस अधीक्षक डीआर तेनीवार ने किया. इस दौरान छात्रों द्वारा जन जागृति रैली भी निकाली गई. जिसमें छात्रों ने लोगों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया.
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक ने छात्रों को संबोधित करते हुए यातायात के नियमों का स्वयं पालन करने और दूसरों से भी इसका पालन कराने की जिम्मेदारी दी. एसपी ने बताया कि दोपहिया वाहन चलाते समय हमेशा हेलमेट का उपयोग करें. जिससे दुर्घटना के समय लगने वाली चोटों से सिर को बचाया जा सके.
वहीं थाना प्रभारी करण सिंह रावत ने बताया कि सड़क सुरक्षा सप्ताह आगामी 17 जनवरी तक मनाया जाएगा. जिसके चलते स्कूलों में चित्रकला, निबंध प्रतियोगिता का आयोजन होगा. वहीं जगह-जगह नुक्कड़ नाटक का भी आयोजन किया जाएगा. बता दें कि शहर में 31वें बार सड़क सुरक्षा सप्ताह मनाया जा रहा है. जिसके लिए सेल्फी के लिए पॉइंट भी बनाया गया है. जहां लोग स्वेच्छा से अपनी फोटो खिंचवाने के साथ-साथ यातायात के नियमों को भी समझ रहे हैं.