मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

आकाशीय बिजली गिरने से 3 की मौत, 8 मजदूर घायल - बारिश

बड़वानी में आकाशीय बिजली गिरने से 3 की मौत हो गई. जबकि आठ लोग घायल हो गए हैं.

आकाशीय बिजली गिरने से 3 लोगों की मौत, 8 घायल

By

Published : Oct 31, 2019, 11:26 PM IST

बड़वानी। सेंधवा विकासखंड में आकाशीय बिजली गिरने से 3 लोगों की मौत हो गई. जबकि 8 से ज्यादा लोग घायल हो गए. सभी घायलों को 108 एम्बुलेंस की मदद से सेंधवा स्थित सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

आकाशीय बिजली गिरने से 3 की मौत, 8 मजदूर घायल

मामला सेंधवा के बनिहार गांव का है. यहां एक खेत में कुछ लोग मक्के की चरी काट रहे थे, तभी बारिश शुरू हो गई. जिससे बचने के लिए मजदूर खेत में बनी झोपड़ी में चले गए. तभी झोपड़ी पर आकाशीय बिजली गिर गई, जिसमें 1 युवक की मौके पर मौत हो गई. जबकि दो मजदूरों ने अस्पताल जाते वक्त रास्ते में ही दम तोड़ दिया. इसके अलावा आठ घायलों को सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां डॉक्टर उनका इलाज कर रहे हैं. मृतकों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details