मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

ये समझदारी है: तीन दिन का स्वैच्छिक लाॅकडाउन - बड़वानी

बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए पानसेमल में आम लोगों, व्यापारियों सहित जनप्रतिनिधियों ने तीन दिन के स्वैच्छिक लॉकडाउन लगाने का फैसला लिया है. यह लॉकडाउन कल से शुरु होकर रविवार तक रहेगा.

3 days voluntary lockdown in pansemal
तीन दिन स्वैच्छिक लाॅकडाउन

By

Published : Apr 1, 2021, 12:40 PM IST

बड़वानी। जिला अंतर्गत विकासखण्ड मुख्यालय पानसेमल में स्थानीय लोगों, व्यापारियों सहित जनप्रतिनिधियों ने तीन दिन के स्वैच्छिक लाॅकडाउन का फैसला किया है. दो से चार अप्रैल तक जिले के सभी बाजार बंद रखें जाएंगे. व्यापारियों का कहना है जरुरी सामानों के लिए दुकानें खुली रहेंगी.

बढ़ते कोरोना मामलों के कारण लॉकडाउन

बड़वानी,पानसेमल, महाराष्ट्र राज्य से सटे बड़वानी जिले में कोरोना संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. जिसके चलते कल से चार अप्रैल तक लॉकडाउन लगाने का फैसला लिया गया है.इस दौरान शहर पूरी तरह बंद रहेगा. जरुरी चीजों जैसे दवाइयां, दुध और सब्जी की दुकानें खुली रहेगी.पानसेमल पांचवा जिला जहां पर स्थानीय लोग खुद से लाॅकडाउन लगा रहे हैं.

इंदौर में वैक्सीनेशन के लिए उमड़े बुजुर्ग

महाराष्ट्र से सटे हैं ये जिले

यह सभी क्षेत्र महाराष्ट्र की सीमा से सटे हुए हैं. कलेक्टर ने सेंधवा और खेतिया मार्ग को छोड़कर महाराष्ट्र के सारे रास्ते बंद कर आवाजाही रोक दी है.नगर परिषद पानसेमल उपाध्यक्ष मनोज चौधरी ने बताया कि नगर के व्यापारियों, गणमान्य नागरिकों और जनप्रतिनिधियों ने बैठक लेकर कोरोना को फैलने से रोकने के लिए तीन दिन का स्वैच्छिक लाॅकडाउन लगाने का निर्णय है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details