बड़वानी। जिले में लॉकडाउन के बाद अनलॉक में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या में बेतहाशा बढ़ोतरी हो रही है. लगातार बढ़ते मरीजों की संख्या से प्रशासन के हाथपांव फूलते नजर आ रहे हैं. जिले में आज फिर कोरोना के 14 नए मरीज सामने आए हैं, जिसमें से सात मरीज शहर के हैं. जबकि 4 मरीज राजपुर के और 3 मरीज सेंधवा से मिले हैं.
बड़वानी में कोरोना वायरस के 14 नए केस, 151 हुई कुल मरीजों की संख्या - बड़वानी में कोरोना
बड़वानी जिले में कोरोना के 14 नए मरीज सामने आए हैं. जिसमें से सात मरीज शहर के, 4 मरीज राजपुर के और 3 मरीज सेंधवा के हैं. वहीं जिले में कुल कोरोना मरीजों की संख्या अब 151 हो गई है.
इस तरह जिले में कोरोना मरीजों की कुल संख्या 151 हो गई है, जिसमें से अब तक 112 लोग स्वस्थ्य होकर अपने घर जा चुके हैं. वहीं 35 लोगों का उपचार इंदौर व बड़वानी के अस्पतालों में चल रहा है. जबकि 4 लोगों की कोरोना के चलते मौत हो चुकी है. स्वास्थ्य विभाग के अनुसार अब तक जिले में 4165 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव व 151 की पॉजिटिव आई है, वहीं 290 की रिपोर्ट अभी नहीं आई है.
जिले में अनलॉक में मिल रही छूट का बुरा असर देखने को मिल रहा है. लोग प्रशासन द्वारा जारी गाइडलाइन का पालन नहीं कर रहे हैं, जिससे लगातार कोरोना वायरस के मरीज बढ़ रहे हैं. वर्तमान में सबसे ज्यादा मरीज बड़वानी, राजपुर और सेंधवा में सामने आ रहे हैं, वहीं सेंधवा में 4 मरीजों की मौत भी हो चुकी है.