बड़वानी। बड़वानी जिले में आज फिर कोरोना बम फूटा है. जिले में आज 102 नए कोरोना संक्रमित मरीज पाये गये हैं. यह एक दिन में पूरे निमाड़ क्षेत्र में पाए जाने वाले संक्रमितों की सबसे बड़ी संख्या है. बड़वानी जिले में कुल 536 कोरोना संक्रमित मरीज मिल चुके हैं. 238 मरीज स्वस्थ होकर हॉस्पिटल से घर लौट चुके हैं जबकि 6 लोगों की मौत हुई है.
बड़वानी जिले में रिकार्ड 102 मरीज मिले कोरोना संक्रमित - 102 Corona positive together in Barwani.
बड़वानी जिले में बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के बीच बुधवार सुबह एक साथ 102 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है, जिसके बाद जिले में कुल संक्रमितों का आकड़ा 536 पर पहुंच गया है.
भेरूगढ़ सेंट्रल जेल में 5 कोरोना संक्रमित कैदी मिले हैं, जिन्हें जिला प्रशासन ने क्वारंटाइन सेंटर में रखने के निर्देश दिए हैं. जेल डॉक्टर नीलम डेविड को लापरवाही बरतने पर निलंबित कर दिया गया है. कलेक्टर आशीष सिंह ने आज केंद्रीय जेल भेरुगढ़ का निरीक्षण किया. उन्होंने वहां कोरोना संक्रमित कैदियों की हालचाल की जानकारी हासिल कर निर्देश दिए हैं कि कोरोना पॉजिटिव कैदियों को क्वांटाइन सेंटर में शिफ्ट किया जाए, जिससे कोरोना का संक्रमण न फैल सके.
सागर से अच्छी खबर है. कलेक्टर दीपक सिंह की कोरोना संक्रमित रिपोर्ट नेगेटिव आई है. कलेक्टर दीपक सिंह होम क्वारेंटाइन रहेंगे. कलेक्ट्रेट कार्यालय के कुछ कर्मचारियों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव पाई जाने के बाद कलेक्टर ने सैम्पल देकर कोरोना की जांच कराई थी, जो नेगेटिव आई है. एहतियात के तौर पर कलेक्टर होम क्वारेंटाइन हो गए हैं.