बड़वानी।जिले की नगर परिषद पानसेमल ने कोरोना से जारी इस जंग में मिशाल पेश की है. पानसेमल ने जिले की दूसरी शत-प्रतिशत टीकाकरण कराने वाली नगर परिषद होने का गौरव प्राप्त किया है. इसके पूर्व खेतिया नगर परिषद जिले की पहली नगर परिषद बनी थी, जहां पर 100 प्रतिशत टीकाकरण हुआ था. जिले के कोरोना प्रभारी मंत्री प्रेमसिंह पटेल, राज्यसभा सांसद डाॅ. सुमेरसिंह सोलंकी, लोकसभा सांसद गजेन्द्रसिंह पटेल, कलेक्टर शिवराजसिंह वर्मा ने खुशी व्यक्त करते हुए इसका श्रेय पानसेमल नगर के रहवासियों और प्रशासनिक अधिकारियों को दिया है.
- आंकड़ों में समझे 100% टीकाकरण की कहानी
पानसेमल नगर परिषद की कुल जनसंख्या 14,390 है. इसमें से 3,768 ऐसे रहवासी हैं, जिनकी आयु 18 वर्ष से कम है. इस प्रकार यहां पर 10,622 लोगों का टीकाकरण होना था. 8 जुलाई तक यहां पर 11,310 लोगों का टीकाकरण करवाया जा चुका है. घर-घर करवाए गए सर्वे के दौरान पाया गया कि पानसेमल नगर में 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के 10,137 लोगों ने अपना टीकाकरण करवा लिया है. जबकि शेष 485 वे लोग हैं, जो कोरोना से प्रभावित होने के कारण या गर्भवती होने, धात्री माता होने या पलायन के कारण अपना टीकाकरण नहीं करा पाए है.