मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

दर्दनाक सड़क हादसे में एक युवक की मौत, दूसरे की हालत गंभीर - युवक की मौत

बालाघाट में हुए दर्दनाक हादसे में एक युवक की जान चली गई, वहीं दूसरे युवक की हालत गंभीर है. फिलहाल उसका इलाज गोंदिया में चल रहा है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

दर्दनाक सड़क हादसे में एक युवक की मौत

By

Published : Aug 17, 2019, 12:48 PM IST

बालाघाट। जिले के वारासिवनी तहसील में एक दर्दनाक सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई, वहीं उसका दोस्त गंभीर रूप से घायल है. बताया जा रहा है कि दोनों दोस्त इमरान और अफजल रुपझर के उदघाटी स्थित बाबा की मजार पर बाइक से दर्शन करने गए थे. वहां से लौटते हुए गोलाई के पास उनकी बाइक अनियंत्रित होकर हादसे की शिकार हो गई. इसमें दोनों दोस्त गंभीर रूप से घायल हो गए.

सड़क हादसे में युवक की मौत
दोनों घायल युवकों को पहले जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी गंभीर हालत को देखते हुए परिजन इमरान को गोंदिया अस्पताल ले गए, वहीं अफजल को नागपुर मेडिकल कॉलेज ले जाया जा रहा था, लेकिन रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया. फिलहाल इमरान का इलाज जारी है.फिलहाल वारासिवनी पुलिस ने मर्ग कायम कर शव का पोस्टमॉर्टम कराकर उसे परिजनों को सौंप दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details