दर्दनाक सड़क हादसे में एक युवक की मौत, दूसरे की हालत गंभीर - युवक की मौत
बालाघाट में हुए दर्दनाक हादसे में एक युवक की जान चली गई, वहीं दूसरे युवक की हालत गंभीर है. फिलहाल उसका इलाज गोंदिया में चल रहा है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
दर्दनाक सड़क हादसे में एक युवक की मौत
बालाघाट। जिले के वारासिवनी तहसील में एक दर्दनाक सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई, वहीं उसका दोस्त गंभीर रूप से घायल है. बताया जा रहा है कि दोनों दोस्त इमरान और अफजल रुपझर के उदघाटी स्थित बाबा की मजार पर बाइक से दर्शन करने गए थे. वहां से लौटते हुए गोलाई के पास उनकी बाइक अनियंत्रित होकर हादसे की शिकार हो गई. इसमें दोनों दोस्त गंभीर रूप से घायल हो गए.