पांच महीने से नहीं मिला वेतन तो नगर पालिका कर्मचारियों ने किया प्रदर्शन - waraseoni news
बालाघाट जिले के वारासिवनी नगर पालिका के दैनिक वेतन भोगी और नियमित कर्मचारियों को पिछले पांच महीने से वेतन नहीं दिया गया है, जिसके चलते कर्मचारियों ने अपनी सात सूत्रीय मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन किया.
कर्मचारियों ने किया धरना प्रदर्शन
बालाघाट। जिले के वारासिवनी नगर पालिका परिषद के दैनिक वेतन भोगी और नियमित कर्मचारियों ने पिछले पांच महीने से वेतन नहीं मिलने के चलते अपनी सात सूत्रीय मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन किया.
इस हड़ताल के चलते नगर में सफाई व पेयजल व्यवस्था पूरी तरह से ठप हो गया. कर्मचारियों ने नगर पालिका परिषद के गेट पर तालाबंदी कर धरना प्रदर्शन किया और वेतन देने की मांग की. इस दौरान उन्होंने सीएमओ व नगर निगम अध्यक्ष को ज्ञापन भी सौंपा.
सीएमओ का कहना है कि ये सही बात है कि नगर पालिका की वित्तीय स्थिति ठीक नहीं होने के चलते पांच माह से वेतन नहीं दिया गया है. कर्मचारियों की कुछ मांगों को मानते हुये पेयजल और स्वास्थ्य शाखा के कर्मचारियों को दो माह का वेतन देने का आश्वासन दिया है.
वहीं अध्यक्ष विवेक पटेल का कहना है कि शासन की ओर से हर माह 30 लाख रुपये नगर पालिका परिषद को दिया जाता है, जिससे वेतन कर्मचारियों को दिया जाता है, लेकिन 10 प्रतिशत की कटौती कर 20 लाख रुपये ही दिया जा रहा है, जिसके चलते ये समस्या बनी है. उन्होंने समस्या का निराकरण करने का आश्वासन दिया है.