मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

पेड़ों की रक्षा के लिए महिलाओं ने थामी लाठी, अवैध कटाई करने वालों को लगाती हैं जुर्माना - संरक्षण का संदेश

बालाघाट जिले के वन क्षेत्र बिरसा के कनिया गांव सहित तीन गांवों की महिलाओं ने पेड़ों की अवैध कटाई को रोकने का जिम्मा उठाया है. महिलाएं हाथों में लाठी लेकर जंगलों में घूमती हैं और अगर उनको कोई अवैध कटाई करते हुए दिखता है तो उसपर जुर्माना भी लगाती है.

women-of-vandevi-suraksha-samiti-protect-trees
पेड़ो को बचाने के लिए महिलाओं ने लिया प्रण

By

Published : Dec 2, 2019, 2:55 AM IST

बालाघाट।कान्हा नेशनल पार्क से लगे गांवों की महिलाओं ने वनों की रक्षा और अवैध कटाई को रोकने का बीड़ा उठाया है. बालाघाट जिले के वन क्षेत्र बिरसा के कनिया गांव सहित तीन गांवों की करीब 50 महिलाओं ने हाथों में लाठी थामकर अवैध कटाई के साथ ही अवैध शिकार पर भी अंकुश लगा रही है. ये महिलाएं हाथों में लाठी लेकर जंगलों में घूमती हैं और अगर उनको कोई अवैध कटाई करते हुए दिखता है तो उसे पकड़कर उस पर जुर्माना भी लगाती है.

पेड़ो को बचाने के लिए महिलाओं ने लिया प्रण

वनों को बचाने का लिया है प्रण
महिलाओं ने 11 महीने पहले वनदेवी सुरक्षा समिति नाम से एक समूह बनाया और इस समूह में 50 से ज्यादा महिलाएं हैं. इन महिलाओं ने वनों को बचाने का प्रण लिया है. गौरतलब है कि ये महिलाएं आस-पास के गांव में पर्यावरण की सुरक्षा और संरक्षण का संदेश दे रही हैं. इन महिलाओं के सामूहिक प्रयास से अवैध कटाई पर काफी अंकुश लगा है.

5-5 के समूह में लगाती हैं गश्त
वनदेवी सुरक्षा समिति की महिलाएं वन विभाग के सहयोग से आसपास के इलाकों में पेड़ों की अवैध कटाई के साथ ही पेड़ पौधे भी लगाती हैं. महिलाएं हाथों में डंडा लेकर 5-5 के समूह में वन की गस्त लगाती हैं. साथ ही गांव में उन्होंने फरमान जारी किया है कि अगर कोई पेड़ काटते हुए पा गया तो उस पर 500 रुपए का जुर्माना वसूला जाएगा. महिलाओं के प्रयास से अवैध कटाई पर अंकुश लगने के साथ ही जंगल हरे- भरे हो रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details