मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

प्रेमी के शादी करने से इंकार करने पर युवती ने खाया जहर, मौत के बाद युवक गिरफ्तार - Misdeeds by promising marriage

बालाघाट जिले के वारासिवनी थाना क्षेत्र के धनिटोला गांव में एक युवती ने प्रेम संबंध में प्रेमी से मिले धोखे के बाद जहर खाकर अपनी जान दे दी.

Balaghat
Balaghat

By

Published : Sep 21, 2020, 12:14 AM IST

बालाघाट। वारासिवनी थानाक्षेत्र के धानिटोला गांव की एक युवती ने प्रेमी से मिले धोखे में जहर खाकर जान दे दी. घटना के संबंध में जानकारी देते हुए एसआई सोनाली ढोक ने बताया कि 19 सितंबर को अस्पताल से तहरीर आई कि धानिटोला की एक युवती को गंभीर हालत में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है, जिसने जहर खाया है.

युवती ने मृत्यु के पहले दिए अपने बयान में बताया कि 'उसका लालबर्रा क्षेत्र के अतरी गांव के युवक निखिलेश बरले के साथ 16 मई 2019 से प्रेम संबंध थे, उसने मेरा साथ शादी का झांसा देकर दुष्कर्म किया और जब उसने उससे शादी करने की बात कही तो उसने शादी से इंकार कर दिया, जिसके बाद उसने अवसाद में आकर जहर खा लिया.

युवती की बिगड़ती हालत देख उसके परिजनों ने उसे वारासिवनी के सिविल अस्पताल में लाकर भर्ती करवाया, जहां युवती की हालत बिगड़ने पर उसे जिला अस्पताल रेफर किया गया, जिसके बाद युवती की आज मौत हो गई. वारासिवनी पुलिस ने युवती के मृत्यु पूर्व दिए बयान पर आरोपी निखिलेश उर्फ निक्की बरले के विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, जहां से कोर्ट ने आरोपी को जेल भेज दिया हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details