बालाघाट।मौसम का पारा चढ़ते ही गर्मी बढ़ने लगी है, ऐसे में आम लोगों के साथ-साथ जंगलों में विचरण करने वाले वन्य प्राणी भी व्याकुल हैं और भोजन-पानी की तलाश में लगातार रिहायसी इलाकों की कूच कर रहे है. ऐसे में लोगों की सुरक्षा कर पाना वन विभाग के लिए बड़ी चुनौती बन गया है. बालाघाट जिले के वारासिवनी वनपरिक्षेत्र के खड़कपुर गांव में खेत में घास काट रहे एक बुजुर्ग पर जंगली सुअर ने हमला कर घायल कर दिया है. गंभीर रुप से जख्मी बुजुर्ग को वारासिवनी सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
बालाघाट: खेत में घास काट रहे बुजुर्ग पर जंगली सुअर ने किया हमला - Kharakpur Village
बालाघाट जिले के वारासिवनी वनपरिक्षेत्र के खड़कपुर गांव में एक 60 वर्षीय बुजुर्ग पर जंगली सुअर ने हमला कर घायल कर दिया. गंभीर रुप से जख्मी बुजुर्ग को वारासिवनी सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
बुजुर्ग पर जंगली सुअर ने किया हमला
इस घटना की सूचना मिलते ही वन परिक्षेत्र अधिकारी यशपाल सिंह, सहायक परियोजना परिक्षेत्र अधिकारी गोविंद वासनिक वन अमले के साथ तत्काल सिविल अस्पताल पहुंचे, जहां घायल चंदनलाल भलावी से मुलाकात कर घटना की जानकारी ली. इस दौरान वन परिक्षेत्र अधिकारी यशपाल सिंह मेहरा बेहद भावुक नजर आए. उन्होंने तत्काल घायल चंदनलाल के लिए भोजन की व्यवस्था करवाई और उसके परिजनों को हरसंभव मदद का भरोसा दिलाया, साथ ही तत्काल घायल को एक हजार रुपए की सहायता राशि प्रदान की.
Last Updated : May 5, 2020, 2:13 PM IST