बालाघाट: जिले के वारासिवनी वन परिक्षेत्र के सिरपुर सर्किल अंतर्गत शेरपार गांव के एक खेत में बने कुंए में गिरने से जंगली सुअर की मौत हो जाने का मामला सामने आया है. जानकारी अनुसार शेरपार निवासी प्रभा उईके के खेत मे बने कुंए के पास खेल रहे बच्चों ने कुछ आवाज सुनी तो उन्होंने जब कुंए में देखा तो कुंए के अंदर जंगली सुअर गिरा हुआ था. जिसके बाद बच्चों ने ग्रामीणों को इसकी सूचना दी.
पानी की तलाश में भटके जंगली सुअर की कुंए में गिरने मौत - वन विभाग बालाघाट
वारासिवनी वन परिक्षेत्र के सिरपुर सर्किल अंतर्गत शेरपार गांव के एक खेत में बने कुंए में गिरने से जंगली सुअर की मौत हो गई.
![पानी की तलाश में भटके जंगली सुअर की कुंए में गिरने मौत Wandering wild boar falling in the well in search of water](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-6924083-758-6924083-1587727021850.jpg)
पानी की तलाश में भटके जंगली सुअर की कुंए में गिरने मौत
घटना की सूचना ग्राम वन समिति शेरपार के सदस्यों द्वारा स्थानीय वन विभाग को दी गई. कुंए में वन्य प्राणी के गिर जाने की सूचना मिलते ही वन परिक्षेत्र अधिकारी यशपाल सिंह मेहरा सहायक परियोजना परिक्षेत्र अधिकारी गोविंद वासनिक के साथ तत्काल शेरपार पहुंचे. जिसके बाद जगंली सुअर के शव को कुंए से बाहर निकाला गया और पोस्टमार्टम के लिए वन परिक्षेत्र कार्यालय लाया गया.