मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

पानी की तलाश में भटके जंगली सुअर की कुंए में गिरने मौत

वारासिवनी वन परिक्षेत्र के सिरपुर सर्किल अंतर्गत शेरपार गांव के एक खेत में बने कुंए में गिरने से जंगली सुअर की मौत हो गई.

By

Published : Apr 24, 2020, 6:17 PM IST

Wandering wild boar falling in the well in search of water
पानी की तलाश में भटके जंगली सुअर की कुंए में गिरने मौत

बालाघाट: जिले के वारासिवनी वन परिक्षेत्र के सिरपुर सर्किल अंतर्गत शेरपार गांव के एक खेत में बने कुंए में गिरने से जंगली सुअर की मौत हो जाने का मामला सामने आया है. जानकारी अनुसार शेरपार निवासी प्रभा उईके के खेत मे बने कुंए के पास खेल रहे बच्चों ने कुछ आवाज सुनी तो उन्होंने जब कुंए में देखा तो कुंए के अंदर जंगली सुअर गिरा हुआ था. जिसके बाद बच्चों ने ग्रामीणों को इसकी सूचना दी.

घटना की सूचना ग्राम वन समिति शेरपार के सदस्यों द्वारा स्थानीय वन विभाग को दी गई. कुंए में वन्य प्राणी के गिर जाने की सूचना मिलते ही वन परिक्षेत्र अधिकारी यशपाल सिंह मेहरा सहायक परियोजना परिक्षेत्र अधिकारी गोविंद वासनिक के साथ तत्काल शेरपार पहुंचे. जिसके बाद जगंली सुअर के शव को कुंए से बाहर निकाला गया और पोस्टमार्टम के लिए वन परिक्षेत्र कार्यालय लाया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details