मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

भीमगढ़ जलाशय का पानी छोड़े जाने से निचले इलाकों में भरा पानी, 300 मकान कराये गये खाली, अलर्ट जारी

बालाघाट की वैनगंगा नदी में सिवनी के भीमगढ़ जलाशय से पानी छोड़े जाने के चलते नदी से सटे निचले इलाकों में बाढ़ जैसे हालात बन गये हैं. जिसके चलते अलर्ट जारी किया गया है.

वैनगंगा नदी उफान पर

By

Published : Sep 9, 2019, 3:06 PM IST

बालाघाट। सिवनी के भीमगढ़ जलाशय से जिले की वैनगंगा नदी में पानी छोड़े जाने के चलते नदी का जलस्तर बढ़ गया है, जिसके चलते प्रशासन ने नदी से सटे निचले इलाकों में हाई अलर्ट जारी किया गया है. नदी के उफान पर आने के चलते बाढ़ की चपेट में आने से 300 से ज्यादा मकानों को खाली करा दिया गया है. वहीं प्रशासनिक टीम बाढ़ में फंसे लोगों को रेस्क्यू कर सुरक्षित बाहर निकालकर स्कूल और पंचायत भवन में भेज रही है. कलेक्टर दीपक आर्य ने स्कूल-कॉलेज, आंगनबाड़ी केंद्रों में भारी बारिश के चलते एक दिन का अवकाश भी घोषित किया गया है.

वैनगंगा नदी उफान पर


सिवनी का भीमगढ़ जलाशय लगातार हो रही बारिश के चलते भर गया है, जिसके चलते जलाशय के सभी दस गेट खोल दिये गये हैं. जहां से प्रति सेकंड 90 हजार क्यूसेक पानी लगातार वैनगंगा नदी में छोड़ा जा रहा है, जिससे वैनगंगा नदी उफान पर है. नदी से सटे निचले इलाकों में बाढ़ जैसे हालात बन गये हैं.


कलेक्टर दीपक आर्य ने बताया कि जिले को हाई अलर्ट पर रखा गया है. साथ ही कलेक्टर SP और SDM के साथ लगातार बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details