मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

नक्सल प्रभावित बालाघाट के मतदान केंद्रों पर लगी लंबी कतारें, सुरक्षा के कड़े इंतजाम - loksabha election 2019

बालाघाट जिले की नक्सल प्रभावित बैहर, लांजी और परसवाड़ा मतदान केंद्रों पर मतदान के लिए मतदाओं की लंबी-लंबी कतारे देखी जा रही है. यहां सुबह से ही मतदान के प्रति लोगों में अच्छा-खासा उत्साह देखने को मिल रहा है.

बालाघाट जिले मतदाताओं में मतदान के प्रति खासा उत्साह

By

Published : Apr 29, 2019, 10:36 AM IST

बालाघाट।मध्यप्रदेश की 6 लोकसभा सीटों पर मतदान जारी है. बालाघाट जिले की नक्सल प्रभावित बैहर, लांजी और परसवाड़ा विधानसभा क्षेत्रों पर मतदान के लिए मतदाताओं की लंबी-लंबी कतारें देखी जा रही है. यहां लोग मतदान में बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं.

बालाघाट के मतदान केंद्रों पर लगी मतदाताओं की लंबी-लंबी कतारे

इन तीनों सीटों पर सुबह सात बजे से शाम चार बजे तक ही मतदान होगा. जिले की संवेदनशील बूथों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं. खास बात यह है यहां सुबह से मतदान के लिए मतदान केंद्रों पर अच्छी खासी भीड़ दिखाई दे रही है. जिससे यहां के ग्रामीणों का जोश देखते ही बन रहा है.

भीषण गर्मी के चलते मतदाता सुबह ही मतदान करने पहुंचे, जिसके चलते जिले के सभी मतदान केंद्रों पर पर सुविधा के पर्याप्त इंतजाम किए है. मतदान करने में युवाओं के साथ-साथ बुजुर्ग, महिलाएं और बढ़-चढ़कर मतदान के लिए पहुंच रहे हैं.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details