मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

वीएल कांताराव ने किया नक्सल प्रभावित बालाघाट जिले का दौरा, चुनावी तैयारियों का लिया जायजा - बालाघाट

मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने नक्सल प्रभावित बालाघाट जिले का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने जिले के सभी अधिकारियों के साथ बैठक करते हुए चुनाव की तैयारियों और कानून व्यवस्था की जानकारी ली.

मुख्य निर्वाचन अधिकारी वीएल कांताराव

By

Published : Apr 11, 2019, 8:06 PM IST

बालाघाट।मध्यप्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी वीएल कांताराव ने अति संवेदनशील नक्सल प्रभावित बालाघाट जिले का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने जिले के सभी अधिकारियों के साथ बैठक करते हुए चुनाव की तैयारियों और कानून व्यवस्था की जानकारी ली. वीएल कातांराव ने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा चुनाव की जो तैयारियां की गई है वह उससे संतुष्ट है.

मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि बालाघाट नक्सल प्रभावित जिला है जिसको लेकर लगातार दिल्ली और भोपाल से भारत निर्वाचन आयोग द्वारा लगातार हम निगरानी कर रहे हैं. यहां पर मतदाता निर्भीक होकर मतदान करें और मतदान दल निर्भीकता से मतदान कराए इस बात का विशेष ध्यान दिया जा रहा है. उन्होंने कहा कि हम सभी को पूर्ण सुरक्षा देने के लिए संकल्पित हैं.

मुख्य निर्वाचन अधिकारी वीएल कांताराव ने किया बालाघाट जिले का दौरा.

बालाघाट में 1600 से ज्यादा मतदान केंद्र बनाए गए है, जिसमे 500 से ज्यादा क्रिटिकल मतदान केंद्र है. वहां सुरक्षा के लिए 2014 के लोकसभा चुनाव के मुकाबले इस बार ज्यादा पुलिस बल दिया तैनात किया जाएगा. इस बार यहां पुलिस की 380 कंपनियों की तैनाती की जाएगी. उन्होंने कहा कि बालाघाट से सटे प्रदेश की महाराष्ट्र और छत्तीसगढ़ पुलिस से समन्वय स्थापित करके तैयारियां की जा रही है.

छतीसगढ़ की तर्ज पर बालाघाट जिले के कई नक्सल ग्रामो में चुनाव वहिष्कार के लिए फेंके गये नक्सली पर्चों पर, निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि स्वीप प्रोग्राम के तहत मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरुक किया जा रहा है. मतदाताओं को समझाया जा रहा है कि मतदान जरूर करे और जो समस्या है उसका निराकरण किया जाएगा. बता दे कि बालाघाट के नक्सल प्रभावित तीन विधानसभा बैहर, लांजी व परसवाड़ा में सुबह 7 बजे से 4 बजे तक मतदान कराया जाएगा. जबकि अन्य विधानसभा क्षेत्रों में सुबह 7 से शाम 6 बजे तक मतदान होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details