बालाघाट। कोरोना संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. अस्पतालों में मरीजों को बेड नहीं मिल पा रहे हैं, ऑक्सीजन की कमी हो रही है. ऐसे में परसवाड़ा के ग्रामीणों ने सोशल मीडिया का सहारा लिया है. लोग इसके माध्यम से जरूरतमंदों कि मदद करने की अपील कर रहे हैं.
सोशल ग्रुप बनाकर कर रहे मदद
परसवाड़ा मुख्यालय के ग्राम सेरपार में कोविड सेंटर का संचालन किया जा रहा है, लेकिन सेंटर में ज्यादा सुविधाएं नहीं दी जा रही हैं. वहां बेड हैं, लेकिन ऑक्सीजन नहीं है, दवा है, लेकिन पर्याप्त नहीं है. इसे देखते हुए परसवाड़ा के युवाओं ने एक ग्रुप बनाया है, जिसका नाम 'कोरोना मुक्त परसवाड़ा' रखा है. इस ग्रुप के माध्यम से वह जरूरतमंदों की मदद करने हेतू आर्थिक अपील कर रहे हैं. ग्रुप में सदस्यों की लगातार बढ़ोत्तरी हो रही है. वहीं, अब लोगों को आर्थिक मदद भी मिल रही है.
रामेश्वर कटरे ने दी पहली ऑक्सीजन मशीन