मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

अघोषित बिजली कटौती से ग्रामीण हो रहे परेशान, समस्या दूर करने की मांग - बालाघाट बिजली विभाग

बालाघाट जिले में भारी गर्मी पड़ रही है. जिससे लोगों के हाल बेहाल हैं. वहीं दूसरी तरफ बिजली विभाग की कारस्तानी से भी ग्रामीण काफी परेशान हैं. परसवाड़ा सहित आस-पास के गांवों में लगातार बिजली की कटौती की जा रही है. जिसके चलते ग्रामीण गर्मी में तड़पने को मजबूर हैं.

Villagers are upset due to unannounced power cuts in balaghat
अघोषित बिजली कटौती से ग्रामीण हो रहे परेशान

By

Published : May 29, 2020, 5:17 PM IST

बालाघाट। जिले में नौतपा के कारण भारी गर्मी पड़ रही है. जिससे लोगों के हाल बेहाल हैं. किसी तरह कूलर या पंखा चलाकर गर्मी को बर्दाश्त किया जा रहा है. लेकिन परसवाड़ा सहित आस-पास के गांवों में लगातार बिजली की कटौती की जा रही है. जिसके चलते ग्रामीण काफी परेशान हैं और गर्मी में तड़पने को मजबूर हैं.

अघोषित बिजली कटौती से ग्रामीण हो रहे परेशान

ग्रामीणों द्वारा आए दिन बिजली कर्मचारियों से बिजली कटौती की शिकायत की जाती है. लेकिन इसके बाद बाद भी लगातार बिजली की कटौती की जा रही है. जिससे लोगों में काफी आक्रोश बढ़ रहा है. ग्रामीणों का कहना है कि पिछले कई दिनों से बिजली विभाग द्वारा रात को कभी भी बिजली की कटौती कर दी जाती है. जिससे वे काफी परेशान हैं. ग्रामीणों ने प्रशासन से बिजली कटौती की समस्या से जल्दी निजात दिलाने की मांग की है.

एक ओर लोग कोरोना के संकट से जूझ रहे हैं. वहीं दूसरी ओर इस भीषण गर्मी में बिजली गोल करने से बीमारियों का खतरा भी बढ़ सकता है. जिससे अस्पतालों में भीड़ लग सकती है. ग्रामीणों का कहना है कि देश में जब बिजली की कोई कमी नही है. इसके बाद भी बिजली कटौती की जा रही है. जो समझ से परे है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details