बालाघाट। जिले में एक बार फिर नक्सलियों ने अपनी मौजूदगी दर्ज कराई है. मुखबिरी के शक में नक्सलियों ने एक ग्रामीण का देर रात अपहरण कर लिया. मामले की सूचना मिलते ही पुलिस ग्रामीण की तलाश में जुट गई है.
बालाघाट में फिर नक्सलियों की दस्तक, ग्रामीण का किया अपहरण - नक्सल क्षेत्र
बालाघाट में नक्सलियों ने एक ग्रामीण का पुलिस मुखबिरी के शक के चलते अपहरण कर लिया है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
3 नक्सलियों ने गांव में बोला था धावा
नक्सलियों ने लांजी इलाके के चिलकोना गांव के रहने वाले 45 वर्षीय नेखलाल मसराम को मुखबिरी के शक के चलते अपहरण कर लिया. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (नक्सल) प्रतिपाल सिंह महोबिया ने बताया कि सुबह ग्रामीण का अपहरण किए जाने की सूचना परिजनों से मिली थी. परिजनों ने बताया कि 3 हथियारबंद नक्सलियों ने देर रात नेखलाल का गांव से ही अपहरण कर लिया.
पूरे इलाके में अलर्ट
अपहरण के दौरान बीच-बचाव करने आई नेखलाल की पत्नी को बंदूक के बट से घायल कर दिया. इस घटना के बाद से नक्सल क्षेत्र में पुलिस अलर्ट पर है. पूरे इलाके में पुलिस सर्च अभियान चला रही है. हालांकि अभी तक नेखलाल का पता नहीं चल पाया है.