मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

दिग्विजय सिंह पर बरसे प्रहलाद पटेल, बोले- वे कांग्रेस को मुश्किल में डालना चाहते हैं या खुद को - एमपी न्यूज

बालाघाट पहुंचे केंद्रीय मंत्री प्रहलाद ने अधिकारियों की समीक्षा बैठक ली. इस दौरान केंद्रीय मंत्री पुलवामा हमले की बरसी पर दिग्विजय द्वारा किए गए ट्वीट पर जमकर बरसे हैं.

Digvijay Singh and Prahlad Patel
दिग्विजय सिंह और प्रहलाद पटेल

By

Published : Feb 14, 2023, 8:47 PM IST

दिग्विजय सिंह पर बरसे प्रहलाद पटेल

बालाघाट। केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल मध्यप्रदेश के बालाघाट जिला पहुंचे. जहां उन्होंने केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल ने दिग्विजय सिंह के ट्वीट पर चुटकी ली. केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल ने कहा कि दिग्विजय सिंह ही बता सकते हैं कि वे इस तरह की बयानबाजी करके कांग्रेस को मुश्किल में डालने वाले हैं या खुद को. केंद्रीय मंत्री पटेल ने कहा कि कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा के दौरान भी दिग्विजय सिंह ने कुछ ऐसा बोला था तो उनके पड़ोसी ने माइक पकड़कर कांग्रेस को बचा लिया था.

दिग्विजय पर भड़के केंद्रीय मंत्री: दरअसल, केंद्रीय मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल दो दिवसीय प्रवास पर बालाघाट पहुंचे हैं. कलेक्ट्रेट में मीड़िया से चर्चा के दौरान पूर्व मुख्यमंत्री के विवादित ट्वीट पर उन्होंने प्रतिक्रिया दी. प्रहलाद पटेल ने कहा कि दिग्विजय को ऐसे विवादित बयान देने की आदत है. अब वे ही जानते हैं कि इस तरह के बयान देकर वे खुद को या अपनी ही पार्टी को मुश्किल में डाल रहे हैं. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि भारत जोड़ो यात्रा के दौरान भी कुछ ऐसे ही नजारे देखने मिले थे, तब उनके साथ वालों ने दिग्विजय का माइक पकड़कर पार्टी को बचा लिया था.

Pulwama Controversy: पुलवामा हमले पर ट्वीट से भड़के CM शिवराज, बोले- दिग्विजय सिंह का दिमाग हुआ फेल

पुलवामा हमले पर दिग्गी राजा का ट्वीट: गौरतलब है कि पुलवामा हमले की आज चौथी बरसी है. पुलवामा हमले की बरसी पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित कई नेताओं ने जवानों की शहादत को याद करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की. इनके साथ ही पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने भी ट्वीट कर शहीदों को श्रद्धांजलि दी. साथ ही उन्होंने पुलवामा हमले को लेकर केंद्र सरकार को आड़े हाथों लिया. दिग्विजय सिंह ने ट्वीट कर लिखा कि आज हम उन 40 सीआरपीएफ शहीदों को श्रद्धांजलि देते हैं, जो पुलवामा में खुफिया विफलता के कारण शहीद हो गए थे. उन्होंने आगे लिखा कि मुझे उम्मीद है कि सभी शहीद परिवारों का पुनर्वास मिल गया होगा. कांग्रेस नेता के इस ट्वीट पर बीजेपी बौखलाई हुई है.

पुलवामा अटैक की बरसी पर दिग्गी के ट्वीट ने मचाया बवाल, गृहमंत्री बोले- लग रहा ISI के किसी व्यक्ति ने किया है ट्वीट

अधिकारियों की ली समीक्षा बैठक: बता दें बालाघाट पहुंचे केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल ने कलेक्ट्रेट में अधिकारियों की समीक्षा बैठक ली. जिसके बाद मीडिया से रू-ब-रू होते हुए पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के ट्वीट पर बयान दिया. खाद्य प्रसंस्करण आधारित उद्योग धंधे न लगने के सवाल पर उन्होंने कहा कि भारत सरकार के पास पैसे की कोई कमी नहीं है. भारत सरकार ने इस प्रसंस्करण में 10 फल,सब्जिया सहित समुद्री झींगा को भी इसमें रखा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details