बालाघाट। वारासिवनी जनपद के ग्राम पंचायत कोचेवाही में खेत में रखी धान की पुआल में अज्ञात आरोपियों ने आग लगा दी. इससे पुआल धू-धूकर जल उठी. इससे तीनों किसानों को करीब ढाई लाख रुपए का नुकसान हुआ है.
किसानों की धान की पुआल में अज्ञात आरोपियों ने लगाई आग, लाखों का नुकसान - अज्ञात आरोपियों
बालाघाट के ग्राम पंचायत कोचेवाही में आदिवासी किसानों की धान की पुआल में अज्ञात आरोपियों ने आग लगा दी, जिससे किसानों को करीब ढाई लाख रुपए का नुकसान हुआ है.
वहीं किसानों ने कहा कि उन्होंने करीब दस एकड़ में मोटे किस्म की धान लगाई थी, जिसे काटने के बाद उसे गहाने के लिए गांव के बाजार चौक के मैदान के पास खलिहान बनाकर रखा था, जिसे रात में किसी ने आग लगा दी. उन्होंने बताया कि जैसे ही सुबह 4 बजे इस घटना के बारे में उन्हें पता चला, वे मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक सारी फसल जलकर राख हो गई थी. आगजनी में उनकी करीब ढाई लाख रुपए की सवा सौ क्विंटल धान जलकर खाक हो गई है.
घटना की सूचना मिलते ही जिला पंचायत सदस्य राहुल बिसेन वारासिवनी पुलिस थाने पहुंचे, साथ ही एसडीएम संदीप सिंह से मिलकर किसानों की नुकसानी का तत्काल आकलन कर उन्हें जल्द ही मुवावजा देने की मांग की है.