मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बालाघाट में मिले दो नए कोरोना मरीज, कुल संक्रमित 20 - बालाघाट में मिले दो नए मरीज

जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है. जिले में अब तक 20 मरीज मिले हैं. जिसमें से 12 मरीज ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं और 8 मरीजों का कोविड केयर सेंटर गायखुरी में इलाज जारी है.

collector office
कलेक्टर ऑफिस

By

Published : Jun 23, 2020, 10:47 PM IST

बालाघाट। जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है. जिले में अब तक 20 मरीज मिले हैं. जिसमें से 12 मरीज ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं और 8 मरीजों का कोविड केयर सेंटर गायखुरी में इलाज जारी है. जिले से 20 जून को भेजे गए 30 सैंपल की रिपोर्ट सोमवार को आईसीएमआर जबलपुर से मिली है. इसमें से 28 रिपोर्ट कोरोना निगेटिव और 2 रिपोर्ट पॉजिटिव मिली है. इसकी पुष्टि मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर मनोज पांडेय ने की है.

कलेक्टर ऑफिस

दोनों नए मरीज वार्ड नंबर 9 वारासिवनी के निवासी हैं. कोरोना पॉजिटिव मरीज मुंबई से आए हैं. रिपोर्ट आने के बाद दोनों मरीजों को कोविड केयर सेंटर गायखुरी बालाघाट में शिफ्ट कर दिया गया है. डॉक्टर पांडे ने बताया कि 21 जून को 7 सैंपल आईसीएमआर जबलपुर भेजे गए थे. इनकी रिपोर्ट भी 22 जून को प्राप्त हुई है, जिसमें एक भी पॉजिटि नहीं मिला है.

बालाघाट जिले में अब तक कुल 20 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं. जिनमें से 12 मरीज ठीक होकर घर जा चुके हैं. 8 मरीजों का उपचार जारी है. डिस्चार्ज किए गए मरीजों को सलाह दी गई है कि वह 7 दिन तक अपने घर पर ही क्वारेंटाइन में रहें.

कलेक्टर दीपक आर्य ने बताया कि अभी तक जिले में 20 कोरोना पाजिटव मरीज मिले हैं. उनमें से 12 मरीज स्वस्थ होकर घर जा चुके है, जबकि 8 का इलाज जारी है. सभी मरीज दूसरे प्रदेशों से आये हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details