मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

करंट लगने से दो तेंदुओं की मौत, संदिग्धों से पूछताछ कर रहा वन विभाग - बालाघाट में तेंदुओं की मौत

बालाघाट खुरमुण्डी बीट के अन्तर्गत कम्पार्टमेंट के समीप ही राजस्व क्षेत्र में रविवार को एक नर और एक मादा तेंदुए की करंट लग गया. इस दौरान दोनों की ही मौत हो गई.

leopards died
तंदुए की मौत

By

Published : Jun 13, 2021, 9:46 PM IST

बालाघाट। उत्तर वन मण्डल बालाघाट सामान्य अन्तर्गत आने वाले वन परिक्षेत्र पूर्व बैहर के खुरमुण्डी बीट में वन चौकी के समीप ही करंट लगने से एक नर और एक मादा तेंदुए की मौत हो गई. ग्रामीणों ने तेंदुए जोड़े की मौत की सूचना वन विभाग को दी.

तेन्दुए के शव के करीब ही 11 केवी बिजली के पोल लगे हैं.

ग्रामीणों ने दी वन विभाग को सूचना
वन विभाग से मिली जानकारी के अनुसार खुरमुण्डी बीट के अन्तर्गत कम्पार्टमेंट के समीप ही राजस्व क्षेत्र में रविवार को एक नर और एक मादा तेंदुए की करंट लग गया. इस दौरान दोनों की ही मौत हो गई. जिसकी सूचना रविवार सुबह तकरीबन 9 बजे ग्रामीणों ने वन विभाग को दी. सूचना पर वन अमला मौके पर पहुंचा. जहां पर एक नर और एक मादा तेंदुए का शव पड़ा हुआ था.

दोनों तेंदुओं का किया गया अंतिम संस्कार
विभाग ने बताया कि तेन्दुए के शव के करीब ही 11 केवी बिजली के पोल लगे हैं. जहां से जंगली जानवरों के शिकार के लिए करंट बिछाये गये थे. वन विभाग की टीम ने दोनों तेन्दुओं का पोस्टमार्टम किया. दोनों शवों की दूरी लगभग छह मीटर के आसपास बताई जा रही है. पोस्टमार्टम के बाद दोनों वन्यप्राणियों के शवों का दाह संस्कार वन विभाग के उच्चाधिकारियों की उपस्थिति में किया गया.

रात के अंधेरे में फेंसिंग में फंसा तेंदुआ, वन विभाग की टीम ने किया रेस्क्यू

विभागीय अधिकारियों से मिली जानकारी अनुसार दोनों तेन्दुओं का शिकार सम्भवतः बिजली करंट से किया जाना बताया जा रहा है. हालांकि इस पूरे मामले पर विभाग द्वारा संदिग्ध आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ जारी है. वहीं पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आने के बाद ही मौत के कारणों का खुलासा होने की बात कही जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details