बालाघाट।जिले में जहरीली शराब के सेवन से दो लोगों की मौत का मामला सामने आया है. कटंगी तहसील के पाथरवाड़ा निवासी दो लोगों की मौत जहरीली शराब पीने से हो गई. पाथरवाड़ा निवासी दो लोग शराब पीने के लिए पास के ही गांव धोबीटोला गए थे. वहां शराब पीने के दौरान उनकी तबीयत खराब हो गई और इलाज के दौरान दोनों की मौत हो गई. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
अस्पताल में हुई मौत
घटना के संबंध में पाथरवाड़ा निवासी ललिता चौबे ने बताया कि उनके पति सीताराम चौबे और गांव के ही मोहन चौधरी रविवार की दोपहर 2.30 बजे धोबीटोला जाने के नाम से घर से निकले जो देर शाम तक नहीं आए. रात करीब 11 बजे एक व्यक्ति ने घर आकर जानकारी दी कि सीताराम चौबे और मोहन चौधरी की कच्ची शराब पीने के बाद तबीयत खराब हो गई है. घटना की जानकारी मिलते ही परिजन दोनों को कटगी अस्पताल लेकर आए जहां पर मोहन चौधरी की मौत हो गई.