बालाघाट। परसवाड़ा के अरंडिया में एक महिला सहित दो बच्चों की तालाब में डूबने से मौत हो गई. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को तालाब से निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.
तालाब में डूबने से एक महिला सहित दो बच्चों की मौत, जांच में जुटी पुलिस - ETV BHARAT NEWS
बालाघाट के अरंडिया में एक हृदय विरादक घटना घटित हुई है. जहां एक महिला सहित दो बच्चों की डूबने से मौत हो गई है. घटना को लेकर अभी कोई भी खुलासा नहीं हो पाया है.
तालाब में डूबने से मां सहित दो बच्चों की मौत
ग्रामीणों को सुबह 11 बजे गांव के ही घनश्याम के दोनों बच्चों सहित महिला का शव तालाब में तैरते देखा था, जिसके बाद ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी. ग्रामीणों के अनुसार परिवार सीधा-साधा था, घटना को लेकर असमंजस की स्थिति बनी हुई है. फिलहाल इस मामले में कोई साक्ष्य नहीं मिला है, जिससे पता चल सके कि घटना कैसे घटित हुई है.