बालाघाट।जिले के सावंगी स्टेशन के पास गोंदिया से कटंगी की ओर जाने वाली डेमो ट्रेन सावंगी रमणीक पावर प्लांट के सामने दो मवेशियों की कटकर मौत हो गई. घटना में भैंस और एक गाय की मौत हो गई.
ट्रेन की चपेट में आकर दो मवेशियों की मौत, कई घंटे खड़ी रहे ट्रेन - cattle killed due to train hit in Balaghat
बालाघाट के सावंगी स्टेशन पर ट्रेन के सामने अचानक मवेशियों के आ जाने से टकराने पर एक भैंस और एक गाय की मौत हो गयी.
घटना में भैंस के ट्रेन इंजन में फंस जाने के कारण 4 घंटे खड़ी रही. ट्रेन पायलट ने बताया कि सुबह 10 बजे वो यात्री ट्रेन वारासिवनी से लेकर कटंगी के लिए निकला था कि तभी सावंगी स्टेशन के सामने से अचानक मवेशियों का झुंड ट्रैक पर आया. जिसे देखकर हॉर्न भी बजाया लेकिन ट्रेन की चपेट में पहले एक गाय आई जो ट्रेन से टकरा कर दूर जा गिरी. जिसके बाद भैंस भी चपेट में आई जो इंजन के नीचे बुरी तरह से फंस गई. जिसकी वजह से ट्रेन का ब्रेक पाइप फट गया. घटना के बाद मृत भैंस को बमुश्किल निकाला गया.
यात्री होते रहे परेशान
घटना के बाद ट्रेन में सवार यात्रीगण जाने के लिए काफी परेशान होते रहे. बाद में वो लोग किसी तरह रेलवे ट्रैक से सड़क पर आए, जहां से उन्होंने बाकी की यात्रा बस से की. आए दिन इस तरह की वारदात होती रहती है बावजूद इसके ना तो रेलवे ने और ना ही मवेशी मालिकों ने इस घटना से कोई सबक सीखा है.