मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

दो बसों की आमने-सामने टक्कर, जर्जर सड़क के कारण हुआ हादसा - सामने से टकराईं दो बसें

बालाघाट में एक यात्री बस दूसरी खड़ी यात्री बस से जा टकराई. हादसे में कुछ यात्रियों को मामूली चोटें आई हैं.

बसें

By

Published : Aug 28, 2019, 10:19 AM IST

बालाघाट।वारासिवनी-कटंगी मुख्यमार्ग पर स्थित कोचेवाही गांव में दो बसें आपस में टकरा गईं. एक यात्री बस अनियंत्रित होकर दूसरी खड़ी हुई यात्री बस से जा टकराई. जिससे बसों में सवार कुछ लोग घायल हो गए, लेकिन कोई भी गंभीर रूप से घायल नहीं हुआ है, जिससे एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया. बस के अनियंत्रित होने की वजह जर्जर सड़क को बताया जा रहा है.

आमने-सामने दो बसों की टक्कर

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार वारासिवनी की ओर से सिवनी जा रही दुर्ग रोडवेज की बस बुदबुदा गांव के पास खड़ी थी, तभी केजीएन ट्रैवल्स की बस जो तिरोड़ी से वारासिवनी की ओर आ रही थी, वह खड़ी बस से जा टकराई. घटना में दोनों ही बसों के सामने का हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया, साथ ही कुछ यात्रियों को मामूली चोटें भी आई हैं.

घटना के बाद घायल एक घायल नूर मोहम्मद निजी वाहन से वारासिवनी अस्पताल पहुंचे और इलाज के बाद अपने रिश्तेदारों के साथ पुलिस थाने पहुंचकर घटना की लिखित शिकायत दर्ज करवाई. नूर मोहम्मद की शिकायत पर पुलिस ने केजीएन ट्रैवल्स के ड्राइवर के खिलाफ मोटर व्हीकल एक्ट के तहत मामला पंजीबद्ध कर लिया है.

दरअसल वारासिवनी से कटंगी तक सड़क पूरी तरह से खराब हो चुकी है. तत्कालीन भाजपा सरकार द्वारा करीब 20 करोड़ रुपए की लागत से 3 साल पहले सड़क बनवाने का काम शुरू हुआ था, लेकिन नेताओं की आपसी खींचतान की वजह से ठेकेदार एक साल पहले काम छोड़कर भाग गया. उसके बाद से यह सड़क खुदी पड़ी हुई है, जिससे आए दिन इस मार्ग पर वाहन फंसने के साथ दुर्घटनाएं होती रहती हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details