बालाघाट।जिले के अति नक्सल प्रभावित क्षेत्र लांजी के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल गांगजी राजा में पिकनिक मनाने गए गए दो युवकों की नदी में डूबने से मौत हो गई. एनडीआरएफ टीम ने 2 घंटे की मशक्कत के बाद शव को ढूंढ निकाला है. परिजनों को बीते दिन बच्चों के लापता होने की खबर मिली थी. जिसके बाद उन्होंने थाने पहुंचकर गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी. पुलिस ने मौके पर जाकर सर्च किया और नदी में तलाशी के बाद दोनों के शव बरामद किए.
क्या है घटनाक्रम:घटना की जानकारी देते हुए लांजी तहसील के ग्राम ईटोरा निवासी ज्ञानेश उम्र 19 वर्ष, अजय उम्र 22 वर्ष अपने साथी अनाराम व दो अन्य 10 से 12 वर्ष के बच्चों के साथ 16 अप्रैल को गांगजी राजा गये हुये थे. सभी गांगजी राजा में पूजन-अर्चना कर खाना खाकर बैठे थे, तभी करीब 1 से 2 बजे के बीच ज्ञानेश, अजय ने साथियों से कहा कि हम लोग घूमकर आते हैं. जबकि दोस्तों ने थोड़े देर आराम करने के बाद चलने की बात कही, लेकिन दोनों नहीं माने और चले गए. शाम होने तक दोनों ही युवक वापस नहीं लौटे तब अन्य साथी उन्हें ढूंढते हुये सोन नदी के पास पहुंचे. तब उन्होंने देखा कि नदी के बीच पर एक पत्थर में दोनों युवकों के कपड़े और मोबाइल रखे हुये हैं.