मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

दवाई लेने गए युवक की बाइक से चोरी हुए ढाई लाख रुपए, एक माह में हो चुकी हैं करीब दर्जनभर घटनाएं - लूट पाट की घटनाएं

बालाघाट जिले में लगातार हो रही चोरी और लूटपाट की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं. एक नया मामला वारासिवनी से है, जहां मेडिकल शॉप पर दवाई लेने गए एक युवक की बाइक से चोरो ने ढाई लाख रुपए पार कर दिए.

बाइक से चोरी हुए ढाई लाख

By

Published : Oct 26, 2019, 9:27 AM IST

Updated : Oct 26, 2019, 11:50 AM IST

बालाघाट।जिले के वारासिवनी में मेडिकल शॉप के सामने खड़ी बाइक से अज्ञात चोर ने पैसे से भरे बैग पर हाथ साफ कर दिया है. घटना उस समय की है, जब ग्राम पौनेरा निवासी रोशन नगपुरे मेडिकल स्टोर्स में दवाई लेने आया था. जब दवाई लेकर वापस अपने बाइक के पास गया, तो उसके पैसे बाइक से गायब मिले. बैग में 2 लाख 47 हजार रुपए रखे हुए थे. घटना की सूचना पीड़ित युवक रोशन ने पुलिस को दी. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर आसपास के लोगों से पूछताछ की.

बाइक से चोरी हुए ढाई लाख

रोशन नगपुरे उमरवाड़ा में प्राइवेट फिनो बैंक की कियोस्क का संचालन करता है, जिसके लिए वह यूनियन बैंक की वारासिवनी शाखा से 2 लाख 47 हजार रुपए का पेमेंट लेकर आया था. उसे वो एक बैग में डालकर उसे बाइक की डिग्गी में रख दिया था. घर वापस जाते वक्त वह कुछ दवाईयां खरीदने के लिए मेडिकल शॉप पर रुका था, लेकिन उसके पैसे अज्ञात शख्स ने गायब कर दिए.

पिछले एक माह में हो चुकी हैं कई घटनाएं

पिछले दिनों बस से सिवनी जा रहे एक व्यापारी का लगभग 17 लाख रुपए कीमत के जेवरों से भरा बैग अज्ञात चोरों ने चुरा लिया था. वहीं स्टैंड परिसर में आयोजित भंडारे में प्रसाद लेने पहुंची तीन अलग-अलग महिलाओं के मंगलसूत्र पर चोरों ने हाथ साफ कर दिया था. शहर में हुई चार बड़ी वारदातों का खुलासा करने में पुलिस को आज तक सफलता नहीं मिल सकी है.

Last Updated : Oct 26, 2019, 11:50 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details