बालाघाट। वारासिवनी के सामान्य वन परिक्षेत्र की टीम ने वन विभाग की जब्त की गई रेत चोरी करने वाले दो आरोपियों को रंगेहाथों गिरफ्तार किया है. इसके साथ ही ट्रैक्टर-ट्राली को भी जब्त किया गया है.
वन विभाग की जब्त की गई रेत पर भी चोरों की नजर, दो गिरफ्तार - Varasivni General Forest Zone
वारासिवनी सामान्य वन परिक्षेत्र की टीम ने वन विभाग की जब्त की गई रेत चोरी करने वाले दो आरोपियों को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. इसके साथ ही रेत चोरी में प्रयोग होने वाले ट्रैक्टर-ट्राली को भी जब्त कर लिया गया है.
वन परिक्षेत्र अधिकारी डीसी वासनिक ने बताया कि जून में वन परिक्षेत्र में आने वाली नदी से चोरी की गई रेत को जब्त करके कौड़िया गांव में रखा गया था. जिसकी चोरी की सूचना मिलने पर कनकी परिक्षेत्र सहायक राजेश पथिक के नेतृत्व में गश्ती दल बनाकर रात में निगरानी शुरू की गई. जिसके बाद मंगलवार को अंजीलाल दशरे और कमलेश दशरे को रेत की चोरी करते रंगेहाथों पकड़ा गया है.
आरोपियों को गिरफ्तार कर वन परिक्षेत्र वारासिवनी लाया गया. जिसके बाद दोनों आरोपियों पर वनोपज अभिवहन अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया है.