बालाघाट। जिले के वारासिवनी तहसील में वन विभाग के गश्तीदल ने मंगेझरी के मलहम टोला में वन्य जीव नेवले के शिकार के आरोप में दो शिकारियों को गिरफ्तार किया है. वहीं दो आरोपी फरार हो गए हैं. आरोपियों के खिलाफ वन अपराध अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई की गई है. इस मामले में परिक्षेत्र सहायक खोजनलाल बिसेन ने बताया कि शनिवार की सुबह डिप्टी रेंजर गोविंद वासनिक, वनकर्मी ताराचंद डोंगरे, रविंद्र लड़कर, शैलेंद्र जगजीवन, नन्दकिशोर डोलस, महेश बिसेन नियमित गश्त पर थे,
नेवले के शिकार के आरोप में दो लोग गिरफ्तार, वन अपराध अधिनियम के तहत कार्रवाई - Victims of the Mongoose
बालाघाट जिले के वारासिवनी तहसील में वन विभाग के गश्त ने नेवले का शिकार करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. वहीं दो फरार आरोपियों की तलाश जारी है.
तभी उन्हें मंगेझरी बिट के मलहम टोला के जंगल में चार व्यक्ति थैले में संदिग्ध वस्तु ले जाते पाए गए. जिन पर शक होने पर गश्ती दल ने जब उन्हें रोका और थैले की तलाशी ली तो उसमें वन्यप्राणी नेवले का शव मिला. जिस पर तत्काल दो आरोपियों मानसिंह दादुलाल, देवसिंह रामाजी को गिरफ्तार किया. इस दौरान दो आरोपी गुलाब और छतरसिंह फरार हो गए. जिनकी तलाश की जा रही हैं. गिरफ्तार आरोपियों के विरुद्ध वन अपराध अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर स्थानीय न्यायालय में पेश किया गया. जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया हैं.