बालाघाट । बालाघाट से बैहर मार्ग पर ग्राम परसाटोला के गोगाटोला के पास अंग्रेजी शराब से भरा ट्रक देर रात पलट गया. पलटने के बाद उसमें आग लग गई. जिससे ट्रक पूरी तरह जल गया और शराब की अधिकांश बोतले भी टूट गई. ट्रक में 600 से ज्यादा अंग्रेजी शराब की पेटियां थी. शराब को बैहर बिरसा मलाजखंड में बिक्री के लिये ले जायी जा रही थी. ऐसी आशंका जताई जा रही है कि शराब अवैध है.
अवैध शराब से भरा ट्रक पलटा, पुलिस कर रही मामले की जांच - police investigating case in Balaghat
अंग्रेजी शराब से भरा ट्रक पलटा, पुलिस कर रही मामले कि जांच.
वहीं आबकारी विभाग के अधिकारी मामले की जानकारी न होने की बात कह रहे है.बैहर थाना पुलिस द्वारा शराब को जब्त कर मामले की जांच शुरु कर दी गई हैं.
बता दें कि यह पूरा घटनाक्रम देर रात में हुआ, शराब को बालाघाट से बैहर ले जाया जा रहा था ,पुलिस शराब ले जाने वाले का पता अभी तक नहीं कर पायी हैं. बारिश के मौसम में ट्रक का जलना भी संदेह से भरा माना जा रहा हैं. पुलिस मौके पर पहुंचकर शराब की कुछ बोतलों को जब्त कर लिया हैं. साथ ही ट्रक में शराब ले जाये जाने की जांच कर रही हैं.शराब ले जाने वाले की शिनाख्त न होने से पूरे मामले को अवैध शराब से जोड़कर देखा जा रहा हैं.बैहर पुलिस का कहना हैं कि ट्रक जल जाने से उसमें रखे कागजात भी जल गये हैं. मामले कि जांच कि जा रही हैं जिससे पूरी घटना की स्थिति स्पष्ट हो जायेगी और यह भी पता लग जायेगा कि शराब वैध हैं या फिर अवैध हैं व ट्रक कहा जा रही थी और कौन ले जा रहा था.यह भी स्पष्ट हो जायेगा.